नयी दिल्ली : कोरोनावायरस प्रभावित देशों के मामले में भारत चौथे स्थान पर आ गया है. भारत में अब तक कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 2 लाख 86 हजार से अधिक हो चुका है, जबकि मरने वालों की संख्या 8100 के पार पहुंच गयी है. प्रभावित देशों की सूची में भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार को नये केस आने के साथ ही भारत दुनिया के चार सबसे प्रभावित देशों में शामिल हो गया. भारत से आगे अब अमेरिका, ब्राजील और रूस है. हालांकि इन देशों में भारत से कई गुणा अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. भारत में पिछले 10 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.
अमेरिका शीर्ष पर- कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका शीर्ष पर है. अमेरिका में अबतक इस वायरस से तकरीबन 1 लाख 20 हजार लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 20 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. बता दें कि अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है.
Also Read: कोरोनावायरस: एक्टिव केस के मामले में दुनिया में पांचवें नंबर पर भारत
भारत में रिकवर मरीजों की संख्या अधिक– भारत में रिकवर हुए मरीजों की संख्या एक्टिव मरीजों की संख्या से अधिक है. जहां भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 37 हजार है, वहीं रिकवर हुए मरीजों की संख्या इससे बढ़कर 1 लाख 41 हजार है. वहीं मरने वालों की संख्या 8100 से अधिक हो चुकी है.
तीन राज्यों में 50 फ़ीसदी से अधिक केस– भारत में तीन राज्यों में कोरोनावायरस के 50 फीसदी से अधिक मरीज संक्रमित मिले हैं. इन तीन राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली शामिल है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में जहां 94 हजार से अधिक केस हैं, वहीं तमिलनाडु में 36 हजार से अधिक और दिल्ली में 32 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं.
तीसरे स्टेज का खतरा नहीं– इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने भारत में कोरोनावायरस के तीसरे स्टेज के खतरे के दावे को खारिज कर दिया है. आईसीएमआर ने कहा कि भारत में अभी तीसरे का ख़तरा नहीं देखा गया है. वर्तमान में दूसरे स्टेज का ही खतरा सामने आया है.
Postd By : Avinish Kumar Mishra