नयी दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. हर दिन कोविड-19 (Covid-19) के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 36,011 नये मामलों के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 96,44,222 हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में इस वायरस के संक्रमण से 482 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कुल मौतों की संख्या 1,40,182 हो गयी है. पिछले चार-पांच दिनों से मरने वालों का आंकड़ा 500 के पार था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) ने इसकी जानकारी दी.
मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 91 लाख से अधिक लोगों के स्वस्थ हो जाने के बाद संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.37 प्रतिशत हो गयी है. देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या करीब चार लाख रह गई है. अब तक इस संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1.40 लाख के पार चली गयी है.
देश में संक्रमित होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 91,00,792 हो गई है. कोविड-19 संक्रमण के कारण मरने वालों की दर देश में 1.45 प्रतिशत बनी हुई है. आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 4,03,248 लोगों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.18 प्रतिशत है.
Also Read: corona vaccine update in india : भारत ने आर्डर किया सबसे ज्यादा टीका, पढ़ें क्या है रणनीति
भारत में सात अगस्त को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गयी थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गये थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, पांच दिसंबर तक 14,69,86,575 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से शनिवार को 11,01,063 नमूनों की जांच की गई.
दवा निर्माता कंपनी फाइजर की भारतीय इकाई ने उसके द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के समक्ष आवेदन किया है. फाइजर ने उसके कोविड-19 टीके को ब्रिटेन और बहरीन में ऐसी ही मंजूरी मिलने के बाद यह अनुरोध किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दवा नियामक को दायर किये गये अपने आवेदन में कंपनी ने देश में टीके के आयात एवं वितरण के संबंध में मंजूरी दिये जाने का अनुरोध किया है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By: Amlesh Nandan.