Coronavirus Pandemic: देश में अब तक 4 करोड़ से ज्यादा हुए Covid-19 टेस्ट, कुल मामले 34 लाख के पार
नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) से लड़ाई में भारत में कोविड-19 (Covid 19) जांच का आंकड़ा 4 करोड़ के पार हो गया है. अब तक 34 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Unian Health Minisrty) ने इसकी जानकारी दी. मंत्रालय की ओर से बताया गया कि एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 76,472 नये मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमण के मामले 34 लाख के पार चले गये.
नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) से लड़ाई में भारत में कोविड-19 (Covid 19) जांच का आंकड़ा 4 करोड़ के पार हो गया है. अब तक 34 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Unian Health Minisrty) ने इसकी जानकारी दी. मंत्रालय की ओर से बताया गया कि एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 76,472 नये मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमण के मामले 34 लाख के पार चले गये.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अपडेट किये गये डेटा के अनुसार कोरोना संक्रमण से 26,48,998 लोग ठीक हो गये हैं जिससे संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को 76.47 प्रतिशत हो गयी. आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 34,63,972 हो गये हैं. वहीं 1,021 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 62,550 हो गयी है.
कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर में गिरावट
देश में संक्रमण से मृत्य दर घटकर 1.81 प्रतिशत रह गयी है. आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 7,52,424 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 21.72 प्रतिशत है. देश में संक्रमण के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गये थे. वहीं, 23 अगस्त को मामले 30 लाख के पार हो गये. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 28 अगस्त तक 4,04,066,09 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 9,28,761 नमूनों की जांच शुकवार को की गई.
Also Read: Corona Vaccine: भारत में कहां तक पहुंचा कोरोना वैक्सीन का काम? ICMR ने दी अहम जानकारी
24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौतें
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,021 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 331 लोग महाराष्ट्र के थे. इसके अलावा कनार्टक के 136, तमिलनाडु के 102, आंध्र प्रदेश के 81, उत्तर प्रदेश के 77, पश्चिम बंगाल के 56, पंजाब के 51, बिहार और दिल्ली में 20-20, मध्य प्रदेश के 17, हरियाणा के 15, गुजरात के 14, राजस्थान के 12 और उत्तराखंड के 11 लोग थे. पुडुचेरी और तेलंगाना में नौ-नौ, असम, झारखंड और ओडिशा में आठ-आठ, जम्मू-कश्मीर और केरल में सात-सात, छत्तीसगढ़ में छह, त्रिपुरा में पांच, गोवा में चार, चंडीगढ़, मणिपुर और मेघालय में दो-दो लोगों की मौत हुई. लद्दाख में एक व्यक्ति की मौत संक्रमण से हुई.
अब तक महाराष्ट्र में ही सबसे अधिक मौतें
कुल 62,550 मौतों में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 23,775, तमिलनाडु में 7,050, कर्नाटक में 5,368, दिल्ली में 4,389, आंध्र प्रदेश में 3,714, उत्तर प्रदेश में 3,294, पश्चिम बंगाल में 3,073, गुजरात में 2,976 और मध्य प्रदेश में 1,323 लोगों की मौत हुई. अब तक पंजाब में 1,307, राजस्थान में 1,017, तेलंगाना में 808, जम्मू-कश्मीर में 678, हरियाणा में 661, बिहार में 558, ओड़िशा में 456, झारखंड में 381, असम में 286, केरल में 274 , छत्तीसगढ़ में 251 और उत्तराखंड में 239 लोगों की मौत संक्रमण से हुई.
पुडुचेरी में 199, गोवा में 175, त्रिपुरा में 94, चंडीगढ़ में 45, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 42, हिमाचल प्रदेश में 33, लद्दाख में 28, मणिपुर में 27, मेघालय में 10, नगालैंड में नौ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन और दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो लोगों की मौत संक्रमण से हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोगों में पहले से भी कोई बीमारी थी.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.