Loading election data...

Coronavirus Pandemic: देश में संक्रमितों का आंकड़ा 77 लाख के पार, लगातार चौथे दिन 60,000 से कम नये मामले

Coronavirus Pandemic नयी दिल्ली : भारत में लगातार चौथे दिन कोविड-19 (Covid-19) के दैनिक नये मामलों की संख्या 60,000 से नीचे रही. गुरुवार को देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus pandemic) के मामले 77 लाख के पार चले गये हैं. गुरुवार को 55,838 नये मामले सामने आये हैं. वहीं देश में कुल मामले 77,06,946 हो गये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोना संक्रमण के नये मामले 60,000 के नीचे दर्ज किये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2020 11:07 AM

Coronavirus Pandemic नयी दिल्ली : भारत में लगातार चौथे दिन कोविड-19 (Covid-19) के दैनिक नये मामलों की संख्या 60,000 से नीचे रही. गुरुवार को देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus pandemic) के मामले 77 लाख के पार चले गये हैं. गुरुवार को 55,838 नये मामले सामने आये हैं. वहीं देश में कुल मामले 77,06,946 हो गये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोना संक्रमण के नये मामले 60,000 के नीचे दर्ज किये गये हैं.

पिछले 24 घंटे में 702 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,16,616 हो गई. अब तक कुल 68,74,518 लोगों ने इस बीमारी से निजात पाई है. राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर अब 88.81 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है. कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार पांचवें दिन आठ लाख से नीचे रही.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,40,090 है, जो कुल मामलों का 9.67 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गये थे. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, मंगलवार को 10,83,608 नमूनों की जांच के साथ ही देश में 20 अक्टूबर तक कुल 9,72,00,379 नमूनों की जांच हो चुकी है.

Also Read: Corona Update: भारत में सबसे ज्यादा 88.63 फीसदी रिकवरी रेट, मृत्यु दर सबसे कम

किस राज्य में हुई कितनी मौतें

देश में हुई 717 नई मौतों में से 213 महाराष्ट्र में हुई हैं, जबकि कर्नाटक में 66, पश्चिम बंगाल में 61, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में 50-50 और दिल्ली में 41 मौतें हुई हैं। देश में इस महामारी में अब तक कुल 1,15,914 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 42,453 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जबकि तमिलनाडु में 10,741, कर्नाटक में 10,608, उत्तर प्रदेश में 6,714, आंध्र प्रदेश में 6,481, पश्चिम बंगाल में 6,180, दिल्ली में 6,081, पंजाब में 4,037 और गुजरात में 3,651 मौतें हुई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें संक्रमित मरीजों में अन्य बीमारियां होने के कारण हुईं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By: Amlesh Nandan

Next Article

Exit mobile version