नयी दिल्ली : देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 32,981 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 96,77,203 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 391 लोगों की मौत इस संक्रमण से हो गयी है. संक्रमण से होने वाली मौतों में यह 3 जुलाई के बाद यह सबसे कम आंकड़ा है. कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या देश में 1,40,573 हो गयी है. जबकि, 3 लाख, 96 हजार से ज्यादा लोगों का अब भी इलाज चल रहा है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. देश में करीब तीन महीने बाद एक्टिव मामले (Active Case) 4 लाख से कम हो गये हैं.
मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 91,39,901 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या कई दिनों बाद 4 लाख के आंकड़े के नीचे आया है. देश में अभी 3,96,729 सक्रिय मामले हैं. आंकड़ों में बताया गया है पिछले 24 घंटे में 39,109 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए है. पिछले कई दिनों से एक दिन में संक्रमण के नये मामलों से कहीं ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक हो रहे हैं.
मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना का रिकवरी रेट यानी संक्रमण से मुक्त होने की दर 94.44 फीसदी है. वहीं देश में एक्टिव मामले 4.09 प्रतिशत हैं. भारत में मृत्यु दर कई महीनों से दो फीसदी से कम है. मौजूदा समय में डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है. टेस्ट के हिसाब से संक्रमण के पॉजिटिव मामलों की दर 4.11 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 8 लाख से ज्यादा टेस्ट किये गये हैं.
Also Read: Coroana Vaccine : रूस में आम आदमी को लगने लगी कोरोना वैक्सीन, भारत में कब लेगेगी?
आईसीएमआर के अनुसार अब तक देश में 14,77,87,656 नमूनों की जांच की जा चुकी है. दुनिया भर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले अमेरिका में हैं. इसके बाद भारत दूसरे नंबर पर है. 20 जुलाई के बाद भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख के नीचे आ गयी है. अगस्त के बाद भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं.
भारत में सात अगस्त को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गयी थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गये थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, छह दिसंबर तक 14,77,87,656 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
Posted By: Amlesh Nandan.