Coronavirus Pandemic: महाराष्ट्र में हालात बेकाबू, एक दिन में 6 पुलिसकर्मियों समेत 113 लोगों की मौत
मुंबई : कोरोनावायरस महामारी को लेकर महाराष्ट्र में हालात बेकाबू हो गये हैं. शनिवार 13 जून 2020 को एक दिन में 3427 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,04,568 हो गयी है. कोविड-19 संक्रमण के कारण एक दिन में 113 लोगों की मौत हो गयी. इसमें 6 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. राज्य में इस वायरस के संक्रमण से अब तक 3,830 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग विभाग ने इसकी पुष्टि की है.
मुंबई : कोरोनावायरस महामारी को लेकर महाराष्ट्र में हालात बेकाबू हो गये हैं. शनिवार 13 जून 2020 को एक दिन में 3427 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,04,568 हो गयी है. कोविड-19 संक्रमण के कारण एक दिन में 113 लोगों की मौत हो गयी. इसमें 6 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. राज्य में इस वायरस के संक्रमण से अब तक 3,830 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग विभाग ने इसकी पुष्टि की है.
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. यह महाराष्ट्र में महामारी की शुरुआत के बाद एक दिन में सुरक्षा बलों को हुई सर्वाधिक क्षति है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि अब तक मुंबई पुलिस के एक अधिकारी सहित 25 पुलिसकर्मी कोविड-19 की भेंट चढ़ चुके हैं, जबकि सैंकड़ों संक्रमित जवान विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं. राज्य में संक्रमण से अब तक बल के 40 जवानों की मौत हो चुकी है.
Also Read: Coronavirus Outbreak: 31 CRPF जवान कोरोना पॉजिटिव, बटालियन के 300 जवानों का हुआ कोरोना टेस्ट
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 से मुंबई पुलिस के 1,233 कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं और इनमें से 334 फिर से अपनी ड्यूटी पर लौट आये हैं. देशमुख ने कहा कि उन्हें अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए जान जोखिम में डालने वाले पुलिसकर्मियों पर गर्व हैं.
देशमुख ने ट्वीट किया, ‘मुंबई पुलिस बल के कुल 1,233 पुलिसकर्मियों ने कोविड-19 को सफलतापूर्वक हराया है. इनमें से 334 अपनी ड्यूटी पर लौट आये हैं. इन कोरोना योद्धाओं को बधाई. मुझे मुंबई पुलिस पर गर्व है, जो अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं.’ कोविड-19 से 12 जून तक महाराष्ट्र के 35 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है जिनमें मुंबई के 21 पुलिसकर्मी शामिल हैं.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों और बड़े अधिकारियो के साथ कोरोना वायरस महामारी के प्रसार पर एक समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र की सरकारों को मिलकर इस समस्या से निबटना होगा और इस वायरस के संक्रमण को रोकना होगा. बैठक में यह बात सामने आयी कि भारत में कोविड-19 संक्रमण के दो तिहाई मामले पांच राज्यों में है और इसमें बड़ी संख्या बड़े शहरों में है. उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में प्रतिदिन मामलों में बढ़ोतरी से निबटने के लिए टेस्टिंग और अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ानी होगी.
इस बीच आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवाजी पार्क के बालासाहेब ठाकरे मेमोरियल में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्रर देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. फडणवीस ने मुख्यमंत्री को एक मेमोरैंडम सौंपा जिसमें चक्रवात निसर्ग से प्रभावित कोंकण के लोगों की मदद की मांग की गयी है. बाद में फडणवीस ने मीडिया को बताया कि बीजेपी नेताओं के साथ उन्होंने दो दिन कोंकण इलाके का दौरा किया. वहां हॉर्टकल्चर को काफी नुकसान पहुंचा है और सरकार की मदद नाकाफी है.