Coronavirus : पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे, लेकिन सुरक्षा के उपायों को छोड़ना अभी सुरक्षित नहीं
विश्व ने कोरोना महामारी और वायरस के बारे में बहुत कुछ जान लिया है , लेकिन अभी बहुत कुछ जानना बाकी है, इसलिए सावधानी की जरूरत है.
देश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं, 24 जनवरी को देश में पॉजिटिविटी रेट 20.75 प्रतिशत था, वह आज घटकर 4.44 प्रतिशत हो गया है. पॉजिटिविटी का घटना इस बात का साफ सूचक है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का विस्तार कम होता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस में विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने उक्त जानकारी दी.
सुरक्षा को कम करने का समय अभी नहीं आया
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कहा कि स्थिति सकारात्मक हो गयी है. हालांकि केरल, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में अभी भी काफी केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में हमें अपनी सुरक्षा को कम नहीं करना है. विश्व ने कोरोना महामारी और वायरस के बारे में बहुत कुछ जान लिया है , लेकिन अभी बहुत कुछ जानना बाकी है, इसलिए सावधानी की जरूरत है.
केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में केस ज्यादा
लव अग्रवाल ने कहा कि चार राज्य केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में काफी केस हैं. इन चार राज्यों में 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. जबकि 11 राज्यों में 10 हजार से 50 हजार तक एक्टिव केस हैं.
We have learned a great deal about his pandemic and the virus, but the world doesn't know everything about this virus. The world should remain united to fight this virus and should continue to use the tools that are at our disposal: Dr. VK Paul, Member-Health, Niti Aayog pic.twitter.com/q2EXjBNv9y
— ANI (@ANI) February 10, 2022
mRNA वैक्सीन विकसित किया जा रहा
डॉ वीके पॉल ने बताया कि पुणे स्थित जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स भारत के पहले mRNA COVID-19 वैक्सीन को विकसित कर रहा है, जिसपर अभी परीक्षण जारी है. उम्मीद है कि हम जल्दी ही इस वैक्सीन का प्रयोग कर पायेंगे.
Also Read: Karnataka Hijab row : हाईकोर्ट का आदेश- सुनवाई तक किसी भी धार्मिक चीज को ना पहनें, स्कूल खोले जायें