‘मिडिल ईस्‍ट में फंसे हमारे भाइयों-बहनों को भारत लाने की व्‍यवस्‍था करे सरकार’, राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी का ट्वीट- Covid-19 संकट और व्यवसायों के बंद किये जाने से मिडिल ईस्‍ट के देशों में हजारों भारतीय श्रमिक मुश्‍किल में हैं और घर लौटने चाहते हैं.

By Amitabh Kumar | April 15, 2020 11:41 AM

Rahul Gandhi,COVID 19 : कोविड-19 महामारी ने पश्चिम एशिया में हजारों भारतीय श्रमिकों को गहरे संकट में डाल दिया है. उन्हें लाने के लिए सरकार को उड़ानों की व्यवस्था करनी चाहिए. यह बात कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कही है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि Covid-19 संकट और व्यवसायों के बंद किये जाने से मिडिल ईस्‍ट के देशों में हजारों भारतीय श्रमिक मुश्‍किल में हैं और घर लौटने चाहते हैं. सरकार को हमारे इन भाइयों और बहनों को घर लाने के लिए विमान की व्‍यवस्‍था कर इनकी मदद करनी चाहिए. इन्‍हें क्‍वारंटाइन की योजना भी तैयार की जानी चाहिए.

टेस्ट किट खरीद में देरी

इससे पहले राहुल गांधी ने एक ट्वीट के माध्‍यम से केंद्र सरकार को घोरा था. उन्होंने ट्वीट किया था कि टेस्ट किट ख़रीद में देरी की गयी,अब देश में इसकी भयंकर कमी है. हर 10 लाख देशवासियों के लिए मात्र 149 टेस्ट उपलब्ध हैं. लाओस(157), नाइजर(182) जैसे देशों में हमारी गिनती हो रही है. बड़े स्तर पे टेस्टिंग से #Covid19 मरीज़ की पहचान/पृथक इलाज संभव है. इसमें हम अब तक असफल हैं.

देश में कोराना वायरस से मरने वालों की संख्या 377

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 377 हो गयी जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है और 9,756 लोगों का अब भी इलाज जारी है. इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं.

मंगलवार शाम से अबतक 24 की मौत

वायरस से मंगलवार शाम से 24 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें से 18 लोग महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के दो-दो लोग और कनार्टक तथा तमिलनाडु का एक-एक व्यक्ति शामिल है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में जान गंवाने वाले 377 लोगों में से सबसे अधिक 178 महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश में 50, दिल्ली में 30, गुजरात में 28 और तेलंगाना में 17 लोगों की मौत हुई है. पंजाब और तमिलनाडु में अब तक 12-12 लोगों की, कर्नाटक में 10, आंध्र प्रदेश में नौ, पश्चिम बंगाल में सात ,उत्तर प्रदेश में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, हरियाणा एवं राजस्थान में तीन-तीन और झारखंड में दो लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में अब तक इस संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इधर, पीटीआई की तालिका के अनुसार विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या मंगलवार शाम को कम से कम 389 थी.

Next Article

Exit mobile version