-
महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण
-
एक्सपर्ट ने बताया क्या है कोरोना संक्रमण के बढ़ने का कारण
-
क्या है कोरोना की दूसरी लहर है ?
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, क्या यह फैलता संक्रमण कोरोना की दूसरी लहर है. कई एक्सपर्ट कहते हैं कि यह दूसरी लहर हो सकती है और कोरोना से बचाव के सारे तरीके सख्ती से अपनाने चाहिए.
महाराष्ट्र के कई शहरों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. गुरुवार को जो संक्रमितों के आंकड़े सामने आये हैं वह बीते 9 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. गुरुवार को 409 संक्रमित दिल्ली में पाये गये.
स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किया है उसके अनुसार 0.59 फीसद नये मामलों की संख्या बढ़ी है. दो आंकड़े दिल्ली में मंगलावर और बुधवार को आये वो क्रमश : 320 और 370 हैं जाहिर है कि हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. फरवरी में कोरोना के मामलों में कमी आयी थी. अब एक बार फिर आंकड़े बढ़ने लगे हैं.
Also Read: Gas Cylinder Booking Cashback Offer : पेटीएम और एमेजॉन दे रहे हैं एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करने पर भारी छूट
अगर इस वक्त दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या देखें तो यह 2020 है. अगर अबतक के सभी मामलों को जोड़ा जाये और दिल्ली में अबतक का पूरा आंकड़ा जोड़ा जाये तो 6,42,439 हो गया है. एक्सपर्ट इन बढ़ रहे आंकड़ों का सबसे बड़ा कारण मानते हैं लापरवाही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करना होगा.
Also Read: ठंड में बढ़ जाती है रसोई गैस की खपत, मांग बढ़ने से बढ़ती है कीमत : धर्मेंद्र प्रधान, कहा- आनेवाले महीनों में घट जायेगा मूल्य
कोरोना के मामले कम होने के बाद लोगों ने मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करना कम कर दिया. लोगों की यही लापरवाही अब महंगी पड़ रही है. एक्सपर्ट ना सिर्फ दिल्ली में बल्कि मुंबई सहित देश के दूसरे राज्यों में भी बढ़ रहे कोरोना मामलों को इसी से जोड़कर देख रहे हैं. अगर यह आंकड़े इसी तरह बढ़ते रहे तो देश पहले जैसी स्थिति में पहुंच सकता है जहां से इन आंकड़ों को नियंत्रण करना मुश्किल होगा. एक्सपर्ट ने इन लापवाही के साथ – साथ टेस्टिंग की कमी को भी एक बड़ा कारण माना है