18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Spread In India : कोरोना से सबसे अधिक हो रही पुरुषों की मौत, 32% महिलाओं की गयी है जान

Coronavirus spread in India, Coronavirus Pandemic, COVID-19 pandemic देश में कोरोना का कहर जारी है. भारत ने तो अब रोजाना नये केसों के मामले में अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 52,050 नये मरीज सामने आये, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 18,55,745 हो गई. देश में अब तक 12,30,509 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 5,86,298 मरीजों का इलाज चल रहा है.

नयी दिल्ली : देश में कोरोना का कहर जारी है. भारत ने तो अब रोजाना नये केसों के मामले में अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 52,050 नये मरीज सामने आये, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 18,55,745 हो गई. देश में अब तक 12,30,509 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 5,86,298 मरीजों का इलाज चल रहा है.

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौतें पुरुषों की हो रही है. अब तक कुल केसों में से 68% पुरुषों की और 32% महिलाओं की मौत हुई है. उन्होंने बताया, 50% मृत्यु 60 और इससे अधिक उम्र के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई है. 37% मृत्यु 45-60 साल के मरीजों की हुई है.

25 मार्च के बाद पहली बार मृत्यु दर सबसे कम 2.10 %

स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया, 25 मार्च के बाद पहली बार कोरोना की वजह से मृत्यु दर सबसे कम 2.10% है। जून के दूसरे सप्ताह में मृत्यु दर 3.36% था, जुलाई के दूसरे सप्ताह में ये घटकर 2.69% हो गया था.

कई राज्यों ने अपनी टेस्टिंग क्षमता बढ़ायी

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया, 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रति 10 लाख लोगों में टेस्ट दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. कई राज्यों ने अपनी टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, देश में अब तक कोरोना के 2 करोड़ टेस्ट हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया भारत में अब तक हमने 2 करोड़ टेस्ट कर लिए हैं. पिछले 24 घंटों में हमने 6,60,000 टेस्ट देश भर में किए हैं. देश में रिकवर हुए लोगों की संख्या एक्टिव केसों से दोगुनी है.

भारत में प्रति 10 लाख लोगों पर हो रहे 470 टेस्ट

स्वास्थ्य सचिव ने बताया, भारत में प्रति 10 लाख लोगों पर 470 टेस्ट हो रहे हैं, WHO की गाइडलाइन के अनुसार कम से कम 140 टेस्ट प्रति 10 लाख की आबादी पर होना चाहिए.

देश में पॉजिटिविटी रेट 8.89 फीसदी

स्वास्थ्य सचिव ने बताया देश में पॉजिटिविटी रेट 8.89 फीसदी है. 28 राज्यों में 10 फीसदी से कम पॉजिटिविटी रेट है. भारत की साप्तहिक पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी था.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें