11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली : मैक्स अस्पताल के डॉक्टर, नर्स सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव

Delhi में Coronavirus का कोहराम जारी है. इसी बीच Delhi के निजी अस्पताल Max ने अपने 150 स्वास्थ्य कर्मचारी क्वारेंटाइन होने के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि ये सभी कर्मचारी दो कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये थे.

नयी दिल्ली : दिल्ली के एक प्रमुख निजी अस्पताल के एक डॉक्टर, एक नर्स और एक गैर-चिकित्सा कर्मचारी को कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है. अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी. साकेत स्थित मैक्स अस्पताल ने एक बयान में दावा किया कि इन लोगों को अस्पताल से संक्रमण होने की बिल्कुल भी आशंका नहीं है.

अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘अभी तक अस्पताल के तीन कर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें एक डॉक्टर, एक नर्स और एक गैर-चिकित्सा कर्मी हैं. वे सभी स्वस्थ हो रहे हैं.” हाल ही में मैक्स अस्पताल में हृदय रोग के उपचार के लिए दो रोगियों को भर्ती कराया गया था जिन्हें बाद में कोविड-19 की पुष्टि हुई. बयान में कहा गया, ‘‘39 स्वास्थ्य कर्मियों को मैक्स अस्पताल, साकेत में एक अलग वार्ड में पृथकवास में रखा गया है जिनके रोगियों के संपर्क में आने का पता चला था.”

इन सभी 39 लोगों में कोविड-19 के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे और रोगियों के संपर्क में आने के पांचवें दिन, यानी 14 अप्रैल को इनकी जांच की जाएगी. बयान में कहा गया, ‘‘मैक्स अस्पताल, साकेत के कोविड वार्ड में अलग-अलग पालियों में 154 कर्मी कार्यरत हैं. इनमें से कोई कर्मचारी वायरस से संक्रमित नहीं हुआ है.

Also Read: MP : मंत्रालय पहुंचा कोरोना का कहर, राहत बचाव में लगे चार आईएएस और 60 अधिकारी संक्रमित

वे पालियों में काम कर रहे हैं और अस्पताल परिसर में ही ठहरे हैं ताकि उनके परिवारों और पड़ोसियों को संक्रमण का कोई जोखिम नहीं रहे. उनमें से किसी को पृथक नहीं रखा गया है.” दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1154 रही जबकि यहां अब तक इस महामारी से 24 लोगों की मौत हो चुकी है.

मरीजों का आंकड़ा 1200 के पार– राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1200 के पार चली गयी है. वहीं अब तक इस वायरस के कारण 24 लोगों ने दम तोड़ दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें