Coronavirus: जल्द ही कहीं भी, कभी भी कोरोना टेस्ट करवा सकेंगे आप, कीमत भी होगी कम, सरकार बदलने जा रही गाइडलाइंस

Coronavirus, Coronavirus test, on demand corona test: कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया को आए आठ महीने हो चुके हैं और इससे से जंग जारी है. अब तक टेस्टिंग और आइसोलेशन ही इसका एकमात्र उपाय है. भारत में बहुत जल्द ही लोग खुद ही कहीं भी, कभी भी कोरोना का टेस्ट करा सकेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार टेस्टिंग की गाइडलाइंस को बदलने पर विचार कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2020 10:11 AM

Coronavirus, Coronavirus test, on demand corona test: कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया को आए आठ महीने हो चुके हैं और इससे से जंग जारी है. अब तक टेस्टिंग और आइसोलेशन ही इसका एकमात्र उपाय है. भारत में बहुत जल्द ही लोग खुद ही कहीं भी, कभी भी कोरोना का टेस्ट करा सकेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार टेस्टिंग की गाइडलाइंस को बदलने पर विचार कर रही है.वर्तमान में कोरोना का टेस्ट सिर्फ उन्हीं सरकारी या निजी लेबोरेटरी में कराया जा सकता है, जिन्हें आईसीएमआर ने इसके लिए इजाजत दी है.

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के अब तक 3 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके है. मंगलवार को कही नीति आयोग के सदस्य और कोरोना वायरस पर उच्चाधिकार समिति के अध्यक्ष डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि हमारी टेस्टिंग की क्षमता अब इस स्तर पर पहुंच गई है कि ऑन डिमांड टेस्टिंग की इजाजत दी जा सके.

Also Read: Coronavirus vaccine: ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन पर लेटेस्ट अपडेट, सबकुछ रहा ठीक तो साल के अंत तक खुशखबरी

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल पूछा गया कि जो लोग सुविधा संपन्न हैं, उन्हें ऑन डिमांड टेस्टिंग की सुविधा क्यों नहीं दी जा रही है. वीके पॉल ने इसके जवाब में कहा कि देश में अब रोजाना नौ लाख जांच हो रहे हैं, जल्द गाइडलाइंस में बदलाव कर ही ऑन डिमांड टेस्टिंग की सुविधा शुरू की जाएगी.

प्रायोगिक तौर पर अभी भी यह ऑन डिमांड ही हैं. हम लोग समीझा कर रहे हैं कि लोगों तक पहुंच कर टेस्ट कैसे किया जाए. सरकारी के साथ-साथ बड़े पैमाने पर निजी लैब भी टेस्टिंग कर रहे हैं और एक तरह से यह सभी के लिए सुलभ भी हो गया है. लेकिन आम लोगों के लिए “ऑन डिमांड टेस्टिंग” की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गाइडलाइंस में बदलाव की जरूरत है, जो जल्द कर लिया जाएगा.

क्या होगी ऑन डिमांड टेस्टिंग की कीमत

कोरोना वायरस टेस्टिंग की कीमत पर स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि विभिन्न राज्यों ने अपने-अपने यहां टेस्टिंग की रेट तय रखी है. लेकिन उसमें और भी कमी आ सकती है. देश में बनने वाले अधिकांश टेस्टिंग किट अब सरकारी खरीद के पोर्टल जेम (गवर्नमेंट ई मार्केट) पर उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें यदि टेस्टिंग किट को खरीदने के लिए जेम का इस्तेमाल करें, तो उन्हें बेहतर और सस्ते किट मिल सकते हैं.

कोरोना से जंग में एक और कदम

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है, जिसमें से एक वैक्सीन आज या कल में ट्रायल के तीसरे फेज में पहुंच जाएगी. हालांकि, वैक्सीन कब तक बनकर तैयारी होगी इस पर जानकारी नहीं दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन इस हफ्ते ट्रायल के तीसरे फेज में पहुंचेगी. डॉ वीके पॉल ने कहा, देश में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम हो रहा है. ये अलग-अलग फेज पर हैं. इसमें से एक वैक्सीन आज या कल में ट्रायल के तीसरे फेज में पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा, हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. वैक्सीन की सप्लाई चैन भी शुरू होगी.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version