Loading election data...

Coronavirus Third Wave: इन चार वजहों से बढ़ रहा है तीसरी लहर का खतरा

Coronavirus Third Wave 3rd wave of covid 19 in india कोरोना संक्रण की तीसरी लहर अगस्त के आखिरी सप्ताह तक दस्तक देगी. कोरोना संक्रण का तीसरी लहर में खतरा बढ़ सकता है अगर रोगप्रतिरोधक क्षमता को खत्म करने की क्षमता ना हो

By PankajKumar Pathak | July 18, 2021 7:22 AM

देश में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है. अब खबर है की अगस्त के अंत तक देश में कोरोना की तीसरी लहर आ जायेगी हालांकि ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि कोरोना संक्रमण के मामले और मौत की संख्या दूसरी लहर से कम होगी.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च में महामारी विज्ञान और संक्रामक रोगों के प्रमुख डॉ समीरन पांडा ने इस संबंध में एनडीटीवी से बात की उन्होंने कहा, “एक राष्ट्रव्यापी तीसरी लहर होगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह दूसरी लहर जितनी ऊंची या उतनी ही तीव्र होगी.

डॉ पांडा ने यह भी बताया कि तीसरी लहर के बढ़ने में कौन- कौन से कारण मददगार हो सकते हैं. उन्होंने कहा इसमें सबसे पहला कारण हो सकता है अगर रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है तो यह संक्रमण की तीसरी लहर खतरनाक स्तर पर जा सकती है.

दूसरी चीज जो कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को खतरनाक बना सकती है वो है कोरोना संक्रमण का नया वेरिएंट. अगर संक्रमण का कोई नया वेरिएंट आता है तो रोग प्रतिरोधक क्षमता को ही खत्म कर दे तो यह और खतरनाक साबित हो सकता है.

अगर रोगप्रतिरोधक क्षमता को खत्म करने की क्षमता ना हो लेकिन नये प्रकार के संक्रमण में ज्यादा से ज्यादा फैलने की क्षमता हो तो यह कोरोना संक्रमण के फैलने का तीसरा बड़ा कारण हो सकता है.

तीसरी लहर के फैलने का चौथा बड़ा कारण हो सकता है अगर राज्य कोरोना संक्रमण के बचाव के नियम और प्रतिबंधों में समय से पहले छूट देने लगें तो यह खतरनाक साबित हो सकता है क्या तीसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट के मामले ज्यादा होंगे ? इस सवाल पर डॉ पांडा ने कहा, देश में डेल्टा और डेल्टा प्लस दोनों से ही जुड़े संक्रमण के मामले हैं हालांकि उन्होंने कहा, अभी डेल्टा का इतना खतरा नजर नहीं था

Also Read: यात्रा के लिए जरूरी नहीं होगी RT- PCR रिपोर्ट, महाराष्ट्र सरकार ने लिया अहम फैसला

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर के कम खतरनाक होने की जानकारी दी थी जिसके बाद से देश के कई राज्यों में सरकार निश्चिंत हो गयी. केंद्र कई राज्यों में लगातार कोरोना संक्रमण के नियमों के उल्लंघन पर चिंता जाहिर करता रहा है.

देश में कोरोना संक्रमण का खतरा कम हुआ लेकिन एक बार फिर ताजा संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है अगर कल देशभर में कोरोना संक्रण के आंकड़ों की बात करें तो बृहस्पतिवार को भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41,806 नए मामले सामने आये हैं. अब देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,09,87,880 हो गई है.

Also Read: मध्यप्रदेश की विदिशा में बड़ा हादसा, कुएं में गिरे 30 से ज्यादा लोग-अबतक तीन की मौत

वहीं 581 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,11,989 हो गई है.देश के आठ राज्यों में बढ़ते संक्रमण ने पूरे देश की चिंता बढ़ाने का काम किया है, इनमें से सात राज्य पूर्वोत्तर के हैं. वहीं एक अन्य राज्य केरल है

Next Article

Exit mobile version