-
डेल्टा के उप-स्वरूपों-एवाई.1, एवाई.2 के डेल्टा से अधिक संक्रामक होने की संभावना नहीं
-
तीसरी लहर का खतरा अब भी बना हुआ है
-
पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में 41,806 नए मामले सामने आये
Coronavirus Third Wave : देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते नजर आ रहे हैं लेकिन तीसरी लहर का खतरा अब भी बना हुआ है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में 41,806 नए मामले सामने आये हैं. इस बीच भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने कहा है कि कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के उप-स्वरूपों एवाई.1, एवाई.2 के डेल्टा से अधिक संक्रामक होने की संभावना नहीं है.
इंसाकॉग ने यह भी कहा कि एवाई.3 को डेल्टा के नए उप-स्परूप के रूप में चिह्नित किया गया है. इंसाकॉग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि इस उत्परिवर्तन के बारे में कोई महत्वपूर्ण सामग्री नहीं है, लेकिन इंसाकॉग इसपर लगातार नजर रखेगा.
इंसाकॉग ने कहा कि न तो एवाई.1 के और न ही एवाई.2 के डेल्टा से अधिक संक्रामक होने की संभावना है. भारत में जून से वे उपलब्ध अनुक्रमणों में लगातार एक प्रतिशत से भी कम बने हुए हैं. साथ ही कहा कि महाराष्ट्र के रत्नागिरि और जलगांव, मध्य प्रदेश के भोपाल और तमिलनाडु के चेन्नई चार ‘क्लस्टर’ में इसके तेजी से फैलने के कोई संकेत नहीं मिले हैं.
इंसाकॉग ने कहा कि भारत के सभी हिस्सों में हालिया नमूनों में डेल्टा स्वरूप (बी.1.617.2) की मौजूदगी मिली है और वैश्विक स्तर पर भी यह तेजी से फैल रहा है. भारत में इस साल मार्च से मई के बीच कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान डेल्टा स्वरूप के कारण संक्रमण तेजी से फैला था. दुनिया के बाकी हिस्सों में इस स्वरूप के कारण तेजी से संक्रमण फैल रहा है.
41,806 नए मामले आये पिछले 24 घंटे में : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41,806 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,87,880 हो गई है. वहीं 581 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,11,989 हो चुकी है. इधर 39,130 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,01,43,850 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,32,041 है.
कोरोना वायरस की 34,97,058 वैक्सीन : पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना वायरस की 34,97,058 वैक्सीन लगाई गईं है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 39,13,40,491 पर पहुंच गया है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar