Coronavirus Updates: मार्च में कोरोना से मिलेगी मुक्ति! 24 घंटों में आये संक्रमण के 27,409 नए मामले
Coronavirus Fourth Wave: कोरोना की तीसरी लहर में लोग कम संक्रमित पाये गये जबकि इससे मौत का आंकड़ा भी कम रहा. इसकी वजह है भारत की बड़ी आबादी में हाइब्रिड इम्युनिटी होना. तीसरी लहर के बाद ये हाइब्रिड इम्युनिटी और मजबूत हुई है.
Coronavirus Updates : पिछले दो साल से अधिक समय से देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. लेकिन अब जो खबर आ रही है वो राहत देने वाली है. बताया जा रहा है कि देश के लोगों को मार्च के बाद कोरोना से मुक्ति मिल सकती है. अभी जो आंकड़े आ रहे हैं वो भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि कुछ दिनों के बाद भारत कोरोना मुक्त हो जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर मार्च में समाप्त हो जाएगी और चौथी लहर आने की संभावना कम है.
पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 27,409 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 27,409 नए मामले सामने आये हैं. वहीं इसी दौरान 82,817 लोगों कीरिकवरी हुईं जबकि 347 लोगों की कोरोना से मौत हुई. देश में अब कुल मामले 4,26,92,943 हो गये हैं. वहीं सक्रिय मामले 4,23,127 हैं. कोरोना से कुल मौत 5,09,358 हुई है.
कोरोना का नया वैरिएंट किसे करेगा परेशान
बताया जा रहा है कि कोरोना का नया वैरिएंट वैसे देशों को परेशान कर सकता है जहां वैक्सीनेशन कम हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बाबत जानकारी दी है. उनका कहना है कि मार्च के अंत तक देश को कोरोना महामारी से निजात मिलने के संकेत साफ नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के खतरनाक होने के बाद भी इससे ज्यादा घातक परिणाम नहीं आया. इसका वैज्ञानिक कारण है जिसके आधार पर हम ये कह सकते हैं कि कोरोना की चौथी लहर को रोकने में ये कारक मददगार साबित होंगे.
बचाव में दो तरह की इम्युनिटी
आगे उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में लोग कम संक्रमित पाये गये जबकि इससे मौत का आंकड़ा भी कम रहा. इसकी वजह है भारत की बड़ी आबादी में हाइब्रिड इम्युनिटी होना. तीसरी लहर के बाद ये हाइब्रिड इम्युनिटी और मजबूत हुई है. कोरोना से बचाव में दो तरह की इम्युनिटी काम आती है. एक तो समान्य संक्रमण के बाद जो शरीर में इम्युनिटी बनती है वो भविष्य में संक्रमण से बचाव में काम आती है.
Also Read: Biological E Covid Vaccine: 12 से 18 आयु वर्ग को जल्द मिलेगी Corbevax वैक्सीन, इमरजेंसी यूज की सिफारिश!
12 से 18 आयु वर्ग को जल्द मिलेगी Corbevax वैक्सीन
बायोलॉजिकल-ई के कोविड-19 वैक्सीन कोर्बेवैक्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सरकारी पैनल ने कुछ शर्तों के साथ 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल-ई के Corbevax वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की सिफारिश की है. इससे पहले बायोलॉजिकल-ई ने भारत के औषधि नियामक से 12 से 18 साल के आयु वर्ग में अपने कोविड-19 वैक्सी कोर्बेवैक्स के आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने की मांग की है.
Posted By : Amitabh Kumar