कोरोना की दूसरी लहर का तांडव अभी कम भी नहीं हुआ कि तीसरी लहर की 'दस्तक' ने होश उड़ा दिए.
| pti
मामला राजस्थान के दौसा का है, जहां कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के संकेत नजर आ रहे हैं.
| pti
बताया जा रहा है कि दौसा में 341 बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए हैं, यानी कि 341 बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
| pti
तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए दौसा जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है.
| pti
खबरों की मानें तो दौसा में तीसरी लहर के आने के संकेत मिले हैं. जहां 341 बच्चों को कोरोना हुआ है जिनकी उम्र 0 से 18 वर्ष की है.
| pti
दौसा में 1 मई से 21 मई के बीच 341 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं.
| pti
इस संबंध में जिले के डीएम का कहना है कि 341 बच्चे संक्रमित हैं, लेकिन इनमें कोई भी सीरियस नहीं है.
| pti