लाइव अपडेट
पंजाब में 8367 नए केस
पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8367 नए मामले सामने आए है. वहीं, इस दौरान 4976 डिस्चार्ज और 165 मौतें दर्ज की गई है. जबकि, कुल मामले 4,24,647, कुल रिकवरी 3,44,779, कुल मृत्यु 10,144 और सक्रिय मामले 69,724 दर्ज हुई है.
हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 162 मौतें दर्ज
हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,867 नए मामले है. वहीं, इस दौरान 13,584 रिकवरी और 162 मौतें दर्ज की गईं है. जबकि, प्रदेश में सक्रिय मामले 1,15,963, कुल मामले 5,87,682, कुल रिकवरी 4,66,420 और कुल मृत्यु 5,299 दर्ज हुई है.
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 11,708 नए मामले
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,708 नए मामले सामने आए है. वहीं, इस दौरान 4815 रिकवरी और 84 मौतें दर्ज की गई है. जबकि, कुल मामले 6,49,114, कुल मृत्यु 6,244, सक्रिय मामले 95,423 और कुल रिकवरी 5,47,447 दर्ज हुई है.
कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार रहें : शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने कोविड संक्रमण पर मीटिंग के दौरान कहा कि हमें कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार रहना है. कहा जा रहा है कि तीसरी लहर का असर बच्चों पर ज्यादा होगा. हम अपने बच्चों को अभी से सुरक्षित करने के प्रयास शुरू करें. इसके लिए एक कमेटी को बनाना सुनिश्चित कर दे.
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में 1,746 नए मामले
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,746 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 1,079 लोग डिस्चार्ज हुए और 19 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. जबकि, कुल मामले 68,373 और सक्रिय मामले 13,078 दर्ज हुई है.
17 राज्य ऐसे, जहां 50 हजार से भी कम सक्रिय मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में 12 राज्य ऐसे हैं जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं. 7 राज्यों में 50,000 से 1 लाख के बीच सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है. 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से भी कम सक्रिय मामलों की संख्या है. उन्होंने बताया कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, उड़ीसा और उत्तराखंड में कोविड मामले बढ़ रहे हैं.
दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए 20 ऑटो को बनाया गया एंबुलेंस
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने कोविड मरीजों के लिए 20 ऑटो को एंबुलेंस में बदला है. उन्होंने बताया, हमने 20 ऑटो को एंबुलेंस बनाया है. आने वाले दिनों में इनकी संख्या को और भी बढ़ाना होगा. ऑटो में सिलेंडर है, सैनिटाइजेशन है और ऑटो ड्राइवर PPE किट पहनेंगे.
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर बंगाल में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने राज्य में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने पश्चिम बंगाल की बढ़ी हुई जरूरतों के बावजूद राज्य में उत्पादित ऑक्सीजन में से अन्य राज्यों का आवंटन बढ़ा दिया.
राज्यों के पास 90 लाख से अधिक कोरोना के वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 90 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी वैक्सीन हैं और उन्हें अगले तीन दिनों में 10 लाख से अधिक और वैक्सीन मिलेंगे.
कोरोना संकट से निपटने के लिए सक्षम, दूरदर्शी नेतृत्व की जरूरत है, मोदी सरकार की उपेक्षा के कारण देश डूब रहा है
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि कांग्रेस स्थायी समिति की बैठक बुलाने की मांग करती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सकें कि कोरोना महामारी से बेहतर तरीके से लड़ने के लिए सामूहिक कार्रवाई, जवाबदेही तय हो. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए सक्षम, दूरदर्शी नेतृत्व की जरूरत है, मोदी सरकार की उपेक्षा के कारण देश डूब रहा है.
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 12421 नए मामले
मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12421 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,37,406 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 86 और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,160 हो गयी है.
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण से 117 और मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण से 117 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,964 हो गई. राज्य में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 18,431 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,35,066 हो गई.
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप से इनकार किया
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप से इनकार किया जिसमें राज्य के रोजाना के चिकित्सीय ऑक्सीजन आवंटन को बढ़ाकर 1200 मीट्रिक टन करने का निर्देश दिया गया है.
केंद्र दिल्ली को हर दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करे
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र को अगले आदेश तक दिल्ली को हर दिन 700 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति करनी होगी.
कोरोना संक्रमण से निपटने में अमेरिका भारत की हर संभव मदद कर रहा है
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि अमेरिका कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत के स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर केवल अपने ‘मन की बात' की : हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उनसे सिर्फ अपने ‘मन की बात' की. बेहतर होता कि प्रधानमंत्री ‘काम की बात' करते और ‘काम की बात' सुनते.
Tweet
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 141 लोगों की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 141 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 3346 हो गयी. प्रदेश में संक्रमण के 5770 नये मामले सामने आये जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 263115 हो गयी.
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 23,70,298 वैक्सीन लगाई गई
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 23,70,298 वैक्सीन लगाने का काम किया जा चुका है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,49,73,058 पर पहुंच गया है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,14,188 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,14,188 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,14,91,598 हो चुकी है. वहीं 3,915 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,34,083 हो गई है.
यह तीसरी बार है जब देश में कोरोना के नए आंकड़े 4 लाख पार
यह तीसरी बार है जब देश में कोरोना के नए आंकड़े 4 लाख पार पहुंचते नजर आ रहे हैं. इससे पहले गत बुधवार को देश में कोरोना के 412,618 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 30 अप्रैल को कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 4,02,351 था.
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 414,433 नए मामले दर्ज किए गए
देश में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. एक दिन में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता नजर आ रहा है. यह आंकड़ा अब 4.14 लाख के पार चला गया है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 414,433 नए मामले दर्ज किए गए वहीं 3920 लोगों की मौत हो गई है.
महाराष्ट्र में सामने आये कोरोना संक्रमण के 62,194 नए मामले, 853 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 62,194 नए मामले सामने आए जबकि 853 मरीजों की मौत हो गयी. अब तक 73,515 मरीजों की जान चली गयी है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 49,42,736 हो गयी है.
राजस्थान में कोराना वायरस संक्रमण के 17,532 नये मामले
राजस्थान में गुरुवार को कोराना वायरस संक्रमण के 17,532 नये मामले सामने आये जबकि महामारी से 161 और मरीजों की मौत हो गयी. प्रदेश में अभी 1,98,010 उपचाराधीन मामले हैं जबकि अब तक कुल 5,182 लोगों की मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 13,846 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 13,846 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 8,16,489 हो गई है.
नई गाइडलाइन
केजरीवाल सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से दिल्ली आने वाले लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य होगा. आदेश में कहा गया है कि हालांकि जो लोग कोविड-19 रोधी वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं या जिनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट ‘नेगेटिव' हो, उन्हें सात दिन के गृह पृथक-वास में रहना होगा. लेकिन, यह रिपोर्ट 72 घंटे से पहले की नहीं होनी चाहिए.
बिहार में कोरोना वायरस से 90 और लोगों की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 90 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को 3,077 हो गई, जबकि पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,53,803 हो गयी.
दिल्ली के अस्पताल में बढ़ रहे हैं ‘म्यूकोरमाइसिस' के मामले
दिल्ली के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल के डॉक्टर कोविड-19 से उत्पन्न ‘म्यूकोरमाइसिस' मामलों में वृद्धि देख रहे हैं. ‘म्यूकोरमाइसिस' कोविड-19 से होने वाला एक फंगल संक्रमण है.
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 49,058 नए मामले
कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 49,058 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 17,90,104 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोराना संक्रमण के 328 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 17,212 हो गई.
गुजरात में कोराना संक्रमण के 12,545 नए मामले
गुजरात में गुरुवार को कोराना संक्रमण के 12,545 नए मामले सामने आए. वहीं राज्य में महामारी से 123 मरीजों की मौत हो गयी. अहमदाबाद जिले में 17, राजकोट में 15, सूरत और वड़ोदरा जिलों में 13-13 मरीजों की मौत हो गयी.
हरियाणा में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 5,73,815
हरियाणा में गुरुवार को कोराना संक्रमण से 177 मरीजों की मौत के साथ ही महामारी से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5,137 तक पहुंच गया जबकि इस दौरान संक्रमण के कुल 14,840 नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 5,73,815 हो गई है.
राजस्थान में 10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए प्रदेश में 10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लागू करने का निर्णय किया गया. राज्य में 10 मई सुबह पांच बजे से 24 मई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लगने के साथ ही विवाह समारोह 31 मई 2021 के बाद ही आयोजित किए जाएंगे.