15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus LIVE Update : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता भी कोरोना की चपेट में, अस्पताल में भर्ती

दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. भारत में इस वायरस की जद में अब तक 70000 से अधिक लोग आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 2293 पर पहुंच चुकी है. इसी बीच मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने देश में लॉकडाउन के बीच आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के दी 15 तक सभी राज्यों से सुझाव मांगा है. पीएम के साथ इस बैठक में कई राज्यों के सीएम लॉकडाउन को विस्तार करने की मांग भी रखी. दुनिया की बात करे तो कोरोनावायरस से पूरी दुनिया में अभी तक 2 लाख 90 हजार लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि 37 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. Coronavirus और Lockdown से जुड़े Latest News के लिए बने रहे पेज पर.

लाइव अपडेट

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता भी कोरोना की चपेट में, अस्पताल में भर्ती

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव को कोरोना वायरस के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी एसोसिएट प्रेस के हवाले से मिली है.

मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के 46 नये केस, 1 की मौत, 1000 के करीब संक्रमित

मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना के 46 नये केस सामने आये और 1 की मौत भी हो गयी. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 962 हो गयी. और कुल 31 की मौत भी चुकी है. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी.

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर लगाया आरोप, बातचीत का कोई फायदा नहीं हुआ

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में बहुत सारे मुद्दों को उठाया लेकिन हमेशा की तरह इससे कोई लाभ नहीं हुआ. ममता ने कहा कि बंगाल में रेड जोन को तीन श्रेणी में विभाजित किया जाएगा, पाबंदियों में और ढील दिए जाने की संभावना है. लॉकडाउन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

आज शाम तक हुआ 575 श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन, 463 गंतव्य तक पहुंची

आज शाम चार बजे तक 575 श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया, जिनमें से 463 अपने गंतव्य तक पहुंच गयी हैं और 112 ट्रेन मार्ग में हैं. श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिये 6.8 लाख लोग यात्रा कर चुके हैं. इस संबंध में भारतीय रेल की ओर से जानकारी दी गयी. गौरतलब है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए किया गया है.

कोविड 19 के खिलाफ हमारे देश में रिकवरी रेट 31.7 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने कहा कोरोना वायरस के खिलाफ हमारे देश में रिकवरी रेट बहुत अच्छी है, जो बढ़ते-बढ़ते 31.7 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. डॉ हर्षवर्द्धन ने यह बातें जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के साथ बातचीत में कही.

कर्नाटक से बिहार के लिए चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, सवार हैं 1428 प्रवासी मजदूर

प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए चलायी जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज कर्नाटक के कबाका पुटूर से बिहार के मोतिहारी के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन में कुल 1428 श्रमिक सवार हैं. इस बात की जानकारी दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से दी गयी है.

कोरोना के खिलाफ जंग के लिए अमेरिकी संस्था सीडीसी भारत को देगी 3.6 मिलियन डालर की सहायता

COVID19 के खिलाफ जंग लड़ने के लिए अमेरिका की सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने भारत सरकार को 3.6 मिलियन डालर की सहायता देने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर से दी गयी.

बिलासपुर एक्सप्रेस खुलने को तैयार

50 दिन के लंबे अंतराल के बाद कुछ देर में दिल्ली बिलासपुर एक्सप्रेस खुल जायेगी. ट्रेन में यात्रियों का बैठना शुरू हो गया है. बता दें कि रविवार को रेलवे ने घोषणा किया था कि मंगलवार से देश के लिए 15 जोड़ी ट्रेनें खोली जायेंगी.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लोगों से मांगी राय

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं अपने दिल्ली के लोगों से उनका सुझाव पूछना चाहता हूं कि 17 मई के बाद क्या दिल्ली में लॉकडाउन में ढील देनी चाहिए? कितनी ढील देनी चाहिए? कृपया अपने सुझाव 8800007722 पर मुझे कल शाम 5 बजे तक व्हाट्सएप करें या 1031 पर फोन कर के अपना सुझाव रिकॉर्ड करें.

बीच रास्ते में रोका बस तो मजदूरों ने किया हंगामा

महाराष्ट्र से बसों में आए प्रवासी मजदूरों को महाराष्ट्र-म.प्र.बॉर्डर पर रोकने पर मजदूरों ने हंगामा किया. प्रवासी मजदूर-मैं कल रात 8बजे से यहां हूं. हमें बोला गया था कि सुबह 7:30बजे तक रजिस्ट्रेशन कर हमें यूपी बॉर्डर के लिए रवाना किया जाएगा लेकिन यहां कोई व्यवस्था नहीं है. हंगामे के बाद प्रशासन का कहना है कि बसों की व्यवस्था से पहले उन्हें रोका गया था. बसें आने के बाद मजदूरों को यू.पी. सीमा तक छोड़ने के लिए रवाना किया जा रहा है.

45533 टिकट की बिक्री

रेलवे ने बताया कि स्पेशल ट्रेन के अब तक 45533 टिकट बिके हैं. रेलवे के पास इससे 16.15 करोड़ रुपये आये हैं. रेलवे ने आगे बताया कि सात दिनों में कुल 82317 यात्रियों ने टिकट कराया है.

बिहार में मरीजों की संख्या 700 पार

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. राज्य के क्वारेंटिन सेंटर से कोरोना मरीज मिल रहे. मंगलवार को बिहार के विभिन्न जिलों से 12 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोविड- 19 पीड़ितों की संख्या बढ़कर 761 हो गई है

मरीजों की संख्या 70000 के पार

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7000 के पार हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना से अबतक 2293 लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि 70756 लोग इस वायरस की चपेट में है. वहीं दूसरी अब तक 22000 से अधिक लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

Coronavirus Live Update : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता भी कोरोना की चपेट में, अस्पताल में भर्ती
Coronavirus live update : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता भी कोरोना की चपेट में, अस्पताल में भर्ती 1

MP में 171 नये केस

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों और इससे हुईं मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 3,785 तक पहुंच गयी है और मौतों का आंकड़ा 221 हो गया है. इस तरह राज्य में मरीजों की संख्या में 24 घंटों में 171 की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है

रूपाणी-पटेल की जंग में हालात बिगड़े- कांग्रेस

कोरोनावायरस से निपटने में गुजरात सरकार के ढुलमुल रवैये की आलोचना करते हुए मंगलवार को कांग्रेस ने इसके लिए राज्य के सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के बीच मतभेदों को जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि राज्य में राजनीतिक द्वंद चल रहा है और जनता इसमें मर रही है.

यूपी के 74 जिले जद में

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस लगातार पांव पसारता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसकी जद में अब प्रदेश के 74 जिले आ गये हैं. आंकड़ों की मानें तो राज्य का महज एक जिला ही अब संक्रमण से बचा है, जहां कोरोना नहीं है. राज्य में सोमवार को 109 नये मरीजों का पता चलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,573 हो गयी है. यूपी में इस वायरस से मौतों का आंकड़ा 80 तक पहुंच गया है.

Coronavirus Live Update : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता भी कोरोना की चपेट में, अस्पताल में भर्ती
Coronavirus live update : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता भी कोरोना की चपेट में, अस्पताल में भर्ती 2

अहमदाबाद में 268 नए मामलें

अहमदाबाद में 268 नए मामलों के साथ कोविड-19 महामारी के मामलों की संख्या 6000 के पार पहुंच गयी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज 19 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 400 हो गयी है.

पीएम मोदी से बोले नीतीश- 31 मई तक बढ़ाया जाये लॉकडाउन,श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मांग

मुंबई में 20 मौत

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अनुसार मुंबई में कोरोनावायरस के 791 नये मामले मिले हैं. इसी के साथ रोगियों की कुल संख्या 14,355 हो गयी है. संक्रमण से मौत के 20 नये मामलों के साथ मुंबई में मृतकों की संख्या 528 पर पहुंच गयी है

1230 नये केस

महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1230 नये मामले सामने आये और 36 मरीजों की जान गयी है. महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि इसी के साथ राज्य में इस महामारी के मामले 23,401 हो गये. वहीं अबतक 868 लोगों ने इसके चलते जान गंवायी है.

तेलंगाना में 79 मामले

तेलंगाना में आज 79 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1275 हो गई है, जिसमें 444 केस अभी भी सक्रिय है. राज्य में मरने वालों की संख्या 30 हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें