Loading election data...

Coronavirus News Update : दिल्‍ली में आज कोरोना के 206 नये मामले, संक्रमितों की संख्‍या 5000 के पार

Coronavirus tracker Lockdown news live update : कोरोनावायरस (Coronavirus) खतरे के मद्देनजर लागू लॉकडाउन 3.0 (Lockdown 3.0) का दूसरा दिन है. इस बार लॉकडाउन 3.0 की अवधि 17 मई तक रहेगी. हालांकि इस बार लॉकडाउन कै दौरान अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कुछ छूटें जरूर दी गयी है. लॉकडाउन के 41वें दिन तक भारत में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 46711 पर पहुंच गयी है. इधर इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (ICMR) ने बताया है कि भारत में अब तक तकरीबन 12 लाख मरीजों की कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक 1583 लोगों की जान जा चुकी है. दुनिया की बात करें तो इस वायरस से अब तक दुनिया में 2.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और 30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. Coronavirus Lockdown live update

By AvinishKumar Mishra | May 5, 2020 10:24 PM
an image

मुख्य बातें

Coronavirus tracker Lockdown news live update : कोरोनावायरस (Coronavirus) खतरे के मद्देनजर लागू लॉकडाउन 3.0 (Lockdown 3.0) का दूसरा दिन है. इस बार लॉकडाउन 3.0 की अवधि 17 मई तक रहेगी. हालांकि इस बार लॉकडाउन कै दौरान अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कुछ छूटें जरूर दी गयी है. लॉकडाउन के 41वें दिन तक भारत में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 46711 पर पहुंच गयी है. इधर इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (ICMR) ने बताया है कि भारत में अब तक तकरीबन 12 लाख मरीजों की कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक 1583 लोगों की जान जा चुकी है. दुनिया की बात करें तो इस वायरस से अब तक दुनिया में 2.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और 30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. Coronavirus Lockdown live update

लाइव अपडेट

दिल्‍ली में आज कोरोना के 206 नये मामले, संक्रमितों की संख्‍या 5000 के पार

दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 206 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्‍या 5000 के पार पहुंच गयी है. यहां अब तक कुल 5104 लोग संक्रमित हैं. जबकि 64 लोगों की मौत हुई है.

हरियाणा में आज कोरोना के 31 नये मामले, राज्‍य में संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 548 हुई

हरियाणा में कोरोना के आज 31 नये मामले सामने आये. इस तरह राज्‍य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 548 हो गयी है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा सरकार ने दी.

देश और दुनिया से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

राउरकेला में एक व्‍यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव, ओडिशा में कुल 174 मामले

राउरकेला में भी एक व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही ओडिशा में कोरोना के कुल मामले 174 हो गये हैं. यह जानकारी सूचना और जनसंपर्क विभाग ने दी है.

देश में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़कर 46,711 हुआ, अबतक 1,583 की मौत

देश में आज शाम तक कोरोना संक्रमण का मामला बढ़कर 46,711 हो गया है. अबतक 1,583 लोगों की मौत हुई है और कुल 13,160 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अभी कुल एक्टिव केस 31,967 है. देश में रिकवरी रेट 27.14 प्रतिशत हो चुका है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना से पिछले 24 घंटे में सात की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे में सात लोगों की मौत हुई है. इन सात लोगों की मौत के साथ ही प्रदेश में कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 68 हो गयी है. इस संबंध में गृह सचिव ए बंद्योपाध्याय ने जानकारी दी.

मास्क और सैनेटाइजर उपलब्ध कराना ऑफिस की जिम्मेदारी : गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय की ओर से संयुक्त सचिव पुण्य सलिला ने बताया कि जो आफिस खुल गये हैं वहां कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग जरूरी है. विभाग के अध्यक्ष इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मास्क और सैनेटाइजर उपलब्ध रहे. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन हो. कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना आवश्यक है.शादी विवाह के मौके पर 50 लोगों से ज्यादा की उपस्थिति संभव नहीं वहीं अंतिम संस्कार में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी.

कोरोना से बचाव करना सबकी जिम्मेदारी : स्वास्थ्य मंत्रालय

देश का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने बताया कि आज के समय की यह मांग है कि कोरोना से बचाव के लिए सबलोग साथ आयें. सिर्फ सरकार के प्रयास से यह संभव नहीं हो पायेगा. स्वास्थ्यकर्मियों को इस वायरस से बचाव के लिए क्या करना चाहिए इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. यह हमारे लिए चुनौती है कि कोरोना को रोका जाये. अचानक मौत की संख्या में हुई वृद्धि पर लव अग्रवाल ने बताया कि कुछ राज्यों ने सही डाटा जारी नहीं किया और उसे छिपाकर रखा, जिसके कारण जब रिपोर्ट सामने आयी, तो अचानक संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. अभी देश में कुल 46,433 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 3,900 नये केस सामने आये और 195 लोगों की मौत हुई. वहीं 1,020 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे, आज रिकवरी रेट 27.41% पर है.

विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सात से 13 मई तक 64 विमान भरेंगे उड़ान

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा कि विदेश में फंसे भारतीयों को घर वापस लाने के लिए सात से 13 मई तक 64 विमान उड़ान भरेंगे. सरकार विदेश में विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए यह सेवा प्रदान करेगी.

दिल्ली में सेना के आर आर अस्पताल में 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

दिल्ली में सेना के आर आर अस्पताल में सशस्त्र बलों के सेवारत और सेवानिवृत कर्मियों समेत 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. इस बात की जानकारी सेना के अधिकारी ने दी है.

बड़े स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा में सुधार की जरूरत

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा है कि कोरोनावायरस खतरे को देखते हुए विश्व भर में स्वास्थ सुविधाओं से बड़े स्तर पर सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यहां आज हम में से कोई भी सुरक्षित नहीं है. इसलिए हमें चाहिए कि स्वास्थ्य सुविधा को ठीक करें.

JEE Main, NEET 2020 Exam Date: IIT-JEE (Main) की परीक्षा 18 जुलाई से, NEET 26 को और एडवांस अगस्त में

छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी शुरू

छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी है. आज से लोगों को घर-घर शराब पहुंचाई जायेगी. ये सुविधा ग्रीन जोन में ही सिर्फ मिलेगी.

शास्त्री भवन सील !

नयी दिल्ली स्थित कानून मंत्रालय के एक अधिकारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गये हैं,जिसके बाद कानून मंत्रालय का दफ्तर शास्त्री भवन छठे मंजिल को सील कर दिया गया है. साथ ही अधिकारी से संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है.

CISF के जवान ग्रेटर नोएडा अस्पताल में भर्ती 

ग्रेटर नोएडा में कोरोना मरीजों के लिए जो रेफरल अस्पताल है, उसी हमें CRPF के मरीजों को भर्ती किया गया है. आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देशवाल ने बताया कि वर्तमान में ITBP, BSF और CISF के 58 जवान अस्पताल में भर्ती हैं. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें 24 × 7 जवानों के इलाज में जुटी हैं.

24 घंटे में 84713 टेस्ट

इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल के आंकड़े के अनुसार 24 घंटे में 84713 टेस्ट किया गया है. कल सुबह नौ बजे तक 1107233 टेस्ट किया गया था, वहीं आज यह संख्या बढ़कर 1191946 है गया है. वहीं इन 24 घंटों में 3900 मरीज पॉजिटिव मिला है. औसत की बात की जाये तो प्रत्येक 21 टेस्ट में से 1 मरीज पॉजिटिव निकला है.

राहुल-अभिजीत ने की चर्चा

कोरोनावायरस संकट के कारण अर्थव्यवस्था को फिर से ठीक कैसे किया जाये इसको। लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोबल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से बातचीत की है. बातचीत के दौरान राहुल ने लोगों को काम कैसे मिलें इनपर चर्चा की.

राजस्थान में 80 से अधिक की मौत

राजस्थान में आज 38 और कोरोनावायरस मामले सामने आए और 5 मौतें हुईं. राज्य सरकार ने बताया कि अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3099 है, जिसमें 1577 सक्रिय मामले और 82 मौतें शामिल हैं.

टूटा मौत का रिकॉर्ड

देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 4633 पर पहुंच गयी है. बीते 24 घंटे में 3900 नये मरीज मिले हैं. वहीं मरने वालों की बात करें तो देश में अब तक 1568 लोगों की मोती हो चुकी है. 24 घंटे में 195 लोगों ने दम तोड़ा है. यह रिकार्ड अब तक का सबसे हाई-लेवल की है.

बिहार के एक भी जिले ग्रीन जोन में नहीं

बिहार में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ528 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में बिहार में 11 नये मरीज मिले हैं. राज्य में सभी जिलों को रेड और ऑरेंज जोन में बांट दिया गया है. राज्य में एक भी ग्रीन जोन नहीं है.

 धीमी हुई रफ्तार मौत की रफ्तार

अमेरिका में इस महीने में का आज पहला दिन हैं, जब कोरोनावायरस से सबसे कम लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1015 मौतें हुई हैं. बता दें कि अमेरिका में अब तक तकरीबन 70 हजार लोगों की मौत हो चुकी है

तेलंगाना में कोरोना के तीन नये केस

तेलंगाना में कोरोनावायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1085 हो गई है, जिनमें से 471 मामले सक्रिय हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक इस बीमारी के कारण 29 मरीजों की जान जा चुकी है.

राजस्थान में संख्या 3000 के पार

राजस्थान में मरीजों की संख्या 3000 के पार पहुंच गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 175 केस मिले हैं, जबकि छह लोगों की मौत हुई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 77 मौतें हो चुकी है.

दिल्ली में मरीजों की संख्या 4900 के करीब

दिल्ली में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 4900 के पास पहुंच गयी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 349 नया केस मिला है. वहीं दिल्ली सरकार ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई है.

दिल्ली में शराब की कीमत 70 प्रतिशत बढ़ी

दिल सरकार ने आज है शराब की कीमत में बढ़ोतरी का फैसला किया है. दिल्ली में आज से शराब की कीमतों में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. दिल्ली सरकार ने बताया कि यह बढ़ोतरी कोरोनावायरस अतिरिक्त शुल्क के रूप में की गयी है.

Exit mobile version