15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Coronavirus Cases : पुणे में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 99 नये मामले, जिले में कुल 2300 लोग संक्रमित

Lockdown के 43वें दिन भारत में कोरोनावायरस मरने वालों की संख्या 1694 हो गया है. बीते 24 घंटे में 126 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मरीजों की संख्या 24 घंटे में 3058 पॉजिटिव केस के साथ 49391 हो चुकी है. Lockdown में राहत देने के साथ ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये जबकि डीजल की कीमत 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है. दुनिया की बात करें तो इस वायरस से अब तक दुनिया में 2.5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. Coronavirus और Lockdown से जुड़े LIVE Updates के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.

लाइव अपडेट

पुणे में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 99 नये मामले, जिले में कुल 2300 लोग संक्रमित

महाराष्ट्र के पुणे में में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 99 नये मामले सामने आये हैं और 7 लोगों की मौतें हुईं. जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2300 हो गयी है. जिसमें 665 डिस्चार्ज और 127 की मौत हो चुकी है.

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर लोगों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सुबह लोगों को संबोधित करेंगे. यह आयोजन कोरोना पीड़ितों और COVID19 के फ्रंटलाइन योद्धाओं के सम्मान के लिए आयोजित किया जा रहा है. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की आरे से दी गयी है.

महाराष्‍ट्र में आज 1233 नये मामले, 34 की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16758 हुई

महाराष्‍ट्र में आज कोरोना वायरस के 1233 नये मामले सामने आये और 34 लोगों की मौत भी हो गयी. इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16758 हो गयी. महाराष्‍ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से राज्‍य में अब तक 651 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 68 नये मामले और एक की मौत, यहां कुल 733 संक्रमित

मुंबई के धारावी में कोरोना के केस लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यहां से आज 68 नये मामले सामने आये हैं और एक की मौत भी हो गयी. धारावी में इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 733 हो गयी है, जबकि अब तक 21 लोगों की मौत भी हो गयी है.

ओडिशा में कोरोना के 5 नये केस, राज्‍य में संक्रमितों की कुल संख्‍या 185 हुई

ओडिशा में कोरोना वायरस के 5 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, जिसमें राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 185 हो गई. जिसमें 122 सक्रिय मामले, 2 मौतें और 61 इलाज / छुट्टी शामिल हैं.

दिल्ली सरकार ने तबलीगी जमात के 4,000 लोगों को छोड़ने का आदेश दिया

दिल्ली सरकार ने तबलीगी जमात के उन 4,000 लोगों को छोड़ने का आदेश दिया है, जिन्होंने केंद्रों में आवश्यक क्वारेंटाइन की अवधि पूरी कर ली है. सरकार ने बताया कि मरकज मामले में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं और जांच के लिए जिनकी आवश्यकता है, तबलीगी जमात के उन सभी सदस्यों को दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा जाएगा.

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में सामने आये 20 कोरोना पॉजिटिव, कुल मामले 693

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 20 लोग सामने आये हैं. इन नये मामलों के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 693 हो गयी है. इनमें 29 लोगों की मौत हो चुकी है और 354 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

विदेश से भारत आने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली सरकार ने जारी किया गाइडलाइन

दिल्ली सरकार ने विदेश से भारत आने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. जब वे दिल्ली पहुंचेंगे तो उसी गाइडलाइन के अनुसार उनकी व्यवस्था की जायेगी. भारत सरकार सात मई से 13 मई तक विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस ला रही है.

आरोग्य सेतु से डाटा लीक नहीं हो सकता, यह बेहद सुरक्षित एप : रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि आरोग्य सेतु एप से डाटा लीक नहीं हो सकता है , यह बेहद सुरक्षित एप है. इस एप में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि निजता का संरक्षण हो. उन्होंने कहा कि इस एप का निर्माण भारतीयों की सुरक्षा के लिए जनहित में किया गया है.

हरियाणा में मरीजों की संख्या 555

हरियाणा में आज कोरोना वायरस के 7 नए मामले सामने आए हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 555 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6 है.

महाराष्ट्र में 1026 कंटेनमेंट जोन

महाराष्ट्र में 36 में से 34 ज़िले कोरोना से प्रभावित हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि मुंबई, पुणे, थाने, नासिक, औरंगाबाद, नागपुर और सोलापुर ज्यादा चिंता का विषय हैं. राज्य में अभी 1026 कंटेनमेंट जोन हैं .

केंद्र किस आधार पर तय कर रही है इस लॉकडाउन कब तक रहेगा- सोनिया

कोरोनावायरस पर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पूछा मुख्यमंत्रियों से पूछा कि केंद्र सरकार किस आधार पर तय कर रही है कि लॉकडाउन कब तक जारी रहेगा? 17 मई के बाद क्या होगा और कैसे होगा? बता दें कि मुख्यमंत्रियों के अलावा बैठक में मनमोहन सिंह और राहुल गांधी भी मौजूद हैं.

दिल्ली में 17 मरीज अब भी वेंटिलेटर पर

दिल्ली में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 5100 के पार पहुंच गयी है. 24 घंटे में 206 नये केस मिले हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में आंकड़ों का डबलिंग 11 दिनों में हो रहा है, जो कि राहत की बात है. उन्होंने बताया कि 17 मरीज अब भी वेंटिलेटर पर है.

राजस्थान में 3200 के करीब

राजस्थान में आज कोरोना के 35 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 1 की मौत हुई है.राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3193 हो गई है और कुल 90 मौतें हुई हैं. राज्य में अब तक 1536 लोग ठीक हो चुके हैं.

क्या 17 मई के बाद फिर केंद्र सरकार बढ़ा देगी लॉकडाउन ?, इस राज्य ने 29 मई तक पहले ही बढ़ा दिया

1694 की मौत, मरीजों की संख्या 50000 के करीब

कोरोनावायरस का कहर मई छठवें दिन भी जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस वायरस से अब तक 1694 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 49391 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं.

ओडिशा में मिला एक नया केस

ओडिशा में आज एक नया कोरोनावायरस पॉजिटिव केस सामने आया है वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 177 हो गई है. इसमें 115 सक्रिय मामले और 60 मरीज ठीक हो चुके हैं.कोविड से मरने वालों की संख्या 2 हो गयी है.

मुंबई में कम पड़ने लगे बेड और डॉक्टर

मुंबई में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति बदहाल है. इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दो करोड़ की आबादी वाली मुंबई में कोरोनावायरस के सिर्फ 170 बेड है. वहीं बृहन्मुंबई महानगरपालिका के एक डॉक्टर ने बताया कि अभी भी यहां पर 400 से ज्यादा डॉक्टरों की जरूरत है. बता दें कि मुंबई कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है.

गाजियाबाद में 31 मई तक लॉकडाउन

गाजियाबाद में 31 मई 2020 तक सीआरपीसी की धारा 144 लागू रहेगी. जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने बताया कि इस अवधि को स्थिति के अनुसार कम या रद्द किया जा सकता है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 3100 के पार

राजस्थान में आज कोरोनावायरस के 97 नए मामले सामने आए हैं और 12 मौतें हुई हैं. राज्य सरकार ने बताया कि 12 मौत के साथ कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 89 हो गयी है. वहीं कुल मरीजों की संख्या 3158 है.

Coronavirus : भारत में बढ़ेगा तीसरे स्टेज का खतरा ! स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब..

हरियाणा में शराब पर लगेगा कोविड-19 टैक्स

कंटेनमेंट जोन में शराब के ठेके बंद रहेंगे. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि नया आबकारी वर्ष 6 मई 2020 से लेकर 19 मई 2021 तक चलेगा. शराब पर कोविड सेस लगाया जायेगा. इसका इस्तमाल कोरोना पीड़ितों के लिए किया जायेगा.

पंजाब में पेट्रोल का प्राइस बढ़ा

दिल्ली आंध्र प्रदेश के बाद पंजाब में भी पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की गयी है. राज्य में पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ाया गया है. इससे पहले, दिल्ली में सात रुपये लीटर बढ़ाया गया है.

तेलंगाना में लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ा

तेलंगाना में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन को 29 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. राज्य के सीएम के सी राव ने बताया कि 6 बजे तक राज्य में जरूरत की सामान मिलेगी, सात बजे के बाद पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें