Coronavirus Tracker Updates : मुंबई में आज कोरोना के 998 नये मामले और 25 की मौत, संक्रमितों की संख्या 16579 हुई
लॉकडाउन के 52वें दिन देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 78000 के पार पहुंच चुकी है. बीते 12 दिनों में तकरीबन 43000 नये केस सामने आये हैं. वहीं इस घातक वायरस से भारत में अब तक 2549 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में 26000 से भी अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हालांकि चार प्रतिशत मरीज अभी भी गंभीर अवस्था में है. इस सबके बीच केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये की कोरोना राहत पैकेज की घोषणा की है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को ऐलान किया कि देश में छोटे और मझले उद्योग को पटरी पर लाने के लिए सरकार तत्पर है और राहत इससे जुड़े लोगों को राहत देने के लिए नियमों में बदलाव भी करेगी. बात दुनिया की करें तो पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या तीन लाख से अधिक हो चुकी है. Coronaviruus Live Updates के लिए पेज को रिफ्रेश करे.
मुख्य बातें
लॉकडाउन के 52वें दिन देश में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 78000 के पार पहुंच चुकी है. बीते 12 दिनों में तकरीबन 43000 नये केस सामने आये हैं. वहीं इस घातक वायरस से भारत में अब तक 2549 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में 26000 से भी अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हालांकि चार प्रतिशत मरीज अभी भी गंभीर अवस्था में है. इस सबके बीच केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये की कोरोना राहत पैकेज की घोषणा की है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को ऐलान किया कि देश में छोटे और मझले उद्योग को पटरी पर लाने के लिए सरकार तत्पर है और राहत इससे जुड़े लोगों को राहत देने के लिए नियमों में बदलाव भी करेगी. बात दुनिया की करें तो पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या तीन लाख से अधिक हो चुकी है. Coronaviruus Live Updates के लिए पेज को रिफ्रेश करे.
लाइव अपडेट
मुंबई में आज कोरोना के 998 नये मामले और 25 की मौत, संक्रमितों की संख्या 16579 हुई
आज मुंबई में 998 कोरोना के नये पॉजिटिव मामले सामने आये और 25 की मौत हो गयी. इसके साथ ही मुंबई के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16579 हो गयी और अब तक कुल 621 लोगों की मौत हो चुकी है. आज अस्पतालों से कुल 443 लोगों को छुट्टी दी गई, 4234 लोगों को आज तक डिस्चार्ज किया गया. यह जानकारी नगर निगम ग्रेटर मुंबई ने दी है.
गोवा में फिर लौटा कोरोना, एक महीने के बाद 8 नये मामले
एक महीने से अधिक की अवधि के बाद गोवा में COVID-19 के आठ नये मामले सामने आये हैं. जिनमें से सभी प्रवासी हैं, जो बाहर से राज्य में पहुंचे. गोवा के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया इन 8 सकारात्मक मामलों के माध्यम से राज्य में कोई कोरोना का सामुदायिक प्रसार नहीं है.
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 1602 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 27,524 हुई
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 1602 नये मामले सामने आये और 44 मौतें हुईं. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 27,524 और मौतों की संख्या बढ़कर 1019 हो गई. राज्य में अब तक कुल 6059 रोगियों को रैफर / छुट्टी दी गई है. सक्रिय मामलों की संख्या अब 20,441 है. यह जानकारी महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने दी.
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 12 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1000 के करीब
जम्मू-कश्मीर में आज COVID19 के 12 नये मामले दर्ज किए गये. 4 जम्मू डिवीजन से और 8 कश्मीर डिवीजन से. केंद्र शासित प्रदेश में अब कुल मामलों की संख्या 983 है और 11 मौतें हुई हैं.
तमिलनाडु में आज कोरोना के 447 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 10 हजार के करीब
आज तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 447 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं और 2 मौतें हुईं हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,674 हो गयी है. मृत्यु का आंकड़ा अब 66 है. यह जानकारी तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने दी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक वर्ष तक अपने वेतन का 30 प्रतिशत दान करेंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कोविड-19 संकट के मद्देनजर एक वर्ष तक अपने वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा दान करेंगे. इस बात की जानकारी राष्ट्रपति भवन के द्वारा दी गयी है.
24 घंटे में पांच लाख से अधिक सुझाव मिले- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैंने परसों लॉकडाउन पर जनता से सुझाव मांगे थे. 24 घंटों में हमें पौने 5 लाख व्हाट्सएप मैसेज, 10,700 ईमेल और 39,000 फोन से सुझाव मिले हैं. आज इसपर उपराज्यपाल के साथ हमारी बैठक है, जिसके बाद हम प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजेंगे.
472 नये केस
दिल्ली में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 8470 पर पहुंच गयी है. दिल्ली में 24 घंटे में 472 नये केस मिले हैं. राजधानी में यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. कोरोना से दिल्ली में अब तक 115 लोगों की मौत हो चुकी है.
याचिका दायर
तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को 35 दिनों से अधिक समय तक क्वारेंटाइन में रखने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. हाईकोर्ट में याचिका लगाकर इन सभी की रिहाई की मांग की गयी है. दिल्ली हाईकोर्ट इसपर कल सुनवाई करेगी.
नेपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 245
नेपाल में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 245 हो गयी है. नेपाल में बीते 24 घंटे में 5 नये मरीज मिले हैं. नेपाल के स्वास्थ्य अधिकारी समीर चौधरी ने बताया कि नेपाल में 5 लोगों की रिपोर्ट को फिर से भेजा गया है.
30 जून तक रेलवे ने रद्द किया टिकट बुकिंग
इंडियन रेलवे ने 30 जून तक के लिए सभी टिकट बुकिंग को कैंसिल कर दिया है. रेलवे ने बताया कि यह फैसला लॉकडाउन एक वजह से लिया गया है
3700 नये मरीज
देश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 78000 से अधिक हो गयी है. बीते 24 घंटे में 3700 नये मरीज मिले हैं, जबकि वायरस से मरने वालों की संख्या 2549 हो चुकी है. 24 घंटे की बात करें तो 134 लोगों ने दम तोड़ दिया है. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 26000 से अधिक लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं.
पीएम केयर से 3100 करोड़ होंगे खर्च- पीएमओ
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम केयर फंड से 3100 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पीएमओ ने बताया कि इनमें 2000 करोड़ रुपये वेंटिलेटर खरीदने में और 1000 करोड़ रुपये प्रवासी मजदूरों पर खर्च किये जायेंगे.
कर्नाटक में एक की मौत
कर्नाटक के हॉटस्पॉट एरिया माने जाने वाली कलबुर्गी में कोरोना संक्रमित 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में कोराना से मौतों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है. वहीं राज्य में संक्रमण के 26 नये मामले सामने आये हैं, जिससे राज्य में कोराना मरीजों की संख्या बढ़कर 951 पर पहुंच गयी है.
कोरोना के साथ जीना सीखना होगा- गहलोत
केंद्र सरकार के बाद अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि देश के लोगों को कोरोना के साथ जीना सीख लेना चाहिए. गहलोत बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण महामारी के मद्देनजर पंचायत स्तर तक क्वारेंटाइन व्यवस्था की समीक्षा बैठक में के दौरान ये बातें कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को इसी जज्बे के साथ जारी रखते हुए हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा.
Good News : पिछले 24 घंटे में 9 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में एक भी कोरोना का केस नहीं
यूपी के सभी जिले कोरोना की चपेट में
यूपी में कोरोनावायरस पहले कि तुलना में रफ्तार पकड़ ली है. राज्य में 116 कोरोना से संक्रमित नये मरीज मिले हैं. बुधवार तक वायरस का प्रकोप राज्य के पूरे 75 जिलों तक पहुंच गया है. वहीं 116 नये संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की संख्या 3758 पहुंच गयी है.
120 यात्री पहुंचा इंदौर
विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के सिलसिले में आज कुवैत में फंसे भारतीयों को लेकर कुवैत एयरवेज का एक विमान देर रात को इंदौर के अंतर्राष्ट्रीय देवीअहिल्याबाई हवाईअड्डे पर उतरा. बताया जा रहा है कि इस विमान में 120 यात्री सवार हैं, जिनमें अधिकतर भोपाल के हैं. सभी यात्रियों को बसों से भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया है.
MP में कोरोना के 187 नये केस
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के 187 नये मरीज मिले हैं, जिसमें भोपाल से 54 और इंदौर से 91 है. राज्य में कोरोनावायरस के कुल मरीजों की संख्या 4100 के पार हो गयी है. वहीं राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 232 हो गयी है.