Coronavirus Update: दिल्ली-महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में कुल 1232 नये मामले, 5 की मौत
Coronavirus uncontrollable in Maharashtra भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,038 नये मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,29,284 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 21,179 पर पहुंच गई है.
देश में एक बार फिर से कोरोना तेजी से फैलने लगा है. महाराष्ट्र में कोरोना के नये मामले में एक दिन में 186 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 711 मामले सामने आये हैं, जबकि 4 लोगों की मौत भी हो गयी है. दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 521 नये मामले सामने आये और एक की मौत हो गयी.
महाराष्ट्र में पिछले 7 दिनों में 11 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में पिछले एक सप्ताह में कोरोना से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आये हैं. यहां कुल 1162 सक्रिय मामले हैं.
देश में कोरोना के एक दिन में आये 3,038 नये मामले
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,038 नये मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,29,284 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 21,179 पर पहुंच गई है.
Also Read: पटना में मिला कोरोना का नया वैरिएंट, बहुत तेजी से फैलता है XBB 1.16, जानें क्या है लक्षण
Covid19 | 711 fresh infections and 4 deaths in Maharashtra today; Active caseload stands at 3,792 in the state pic.twitter.com/qfpeS0MsIB
— ANI (@ANI) April 4, 2023
इन राज्यों में कोरोना से हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से दिल्ली तथा पंजाब में दो-दो और जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र तथा उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,901 हो गई. वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में दो नाम और जोड़े हैं.
1.19 प्रतिशत की गति से हो रही है कि देश में कोरोना से मौत
देश में अभी 21,179 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,41,77,204 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.