लाइव अपडेट
जम्मू और कश्मीर में कोरोना के 155 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2601 हुई
जम्मू और कश्मीर में कोरोना के 155 मामले सामने आये. जिसमें कश्मीर संभाग से 56 और जम्मू संभाग से 99. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कुल सकारात्मक मामले 2601 हो गये है, जिनमें 1624 सक्रिय मामले शामिल हैं. यह जानकारी जम्मू और कश्मीर सरकार ने दी है.
तनाव कम करने के लिए स्वास्थ्य कर्मी योग का ले रहे सहारा
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे डॉक्टरों और नर्सों में से कई तनाव को कम करने के लिए योग, संगीत और धार्मिक किताबों का सहारा ले रहे हैं.
सरकार 20,000 करोड़ इंवेस्ट करेगी : प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कैबिनेट की बैठक के बताया कि एमएसएमई को मजबूत करने के लिए सरकर इस क्षेत्र में 20,000 करोड़ इंवेस्ट करेगी.
पंजाब में लॉकडाउन को लेकर दिशानिर्देश जारी
पंजाब सरकार ने लॉकडाउन में ढील को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिया है. सरकार ने कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है, इसके अलावा अन्य जगहों पर सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकान खोलने की इजाजत दी है.
बिहार में 65 नये मरीज
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े तीन हजार के पार हो गयी है. बिहार में रविवार को 26 जिलों में 242 और नये मरीज मिलने के बाद आज सोमवार को अलग-अलग जिलों से 65 नये मरीज मिल चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3872 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी.
नीति आयोग की तीसरी मंजिल सील
नीति आयोग के एक अधिकारी कोरोना है संक्रमित पाये गये हैं, उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा दिल्ली में उनके कार्यालय की तीसरी मंजिल को सील कर दिया गया, सेनिटाइजेशन का कार्य जारी है. बता दें कि पिछले महीने नीति आयोग के ही एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.
दिल्ली बॉर्डर सील
दिल्ली सरकार ने आगामी 7 दिनों के लिए दिल्ली के बॉर्डर को सील करने का आदेश दिया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार को एक महत्वपूर्ण विषय पर आपकी राय चाहिए. क्या दिल्ली के बॉर्डर खोल दिए जाए? और क्या दिल्ली के अस्पतालों को देश से आने वाले सभी लोगों के लिए खोला जाए?आपके सुझाव शुक्रवार तक व्हाट्सअप, ईमेल या वॉइस मेल के जरिये हमें भेज सकते है.
दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद बॉर्डर सील
दिल्ली सरकार आने जाने वाली नोएडा और गाजियाबाद के सीमा पर यूपी पुलिस द्वारा वाहनों के परमिट की जांच की जा रही है. बिना परमिट के वाहन को जाने की मंजूरी नहीं दी जा रही है.
दिल्ली अनलॉक !
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक दिल्ली में जितनी सेवाएं शुरू हो गई थीं उसके अलावा बार्बर, सलून की दुकानें खुलेंगी, जबकि स्पा अभी नहीं खोला जाएगा. ऑटो-रिक्शा में एक सवारी पर से प्रतिबंध हटाया जा रहा है. पहले दुपहिया और चार पहिया गाड़ियों पर जो सवारियों पर प्रतिबंध था वो भी हटाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हम बाजारों में दुकानें खोलने के लिए ऑड-ईवन नियम का पालन कर रहे थे लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा कोई नियम नहीं बताया है इसलिए अब से सभी दुकानें खुल सकती है.
अब हरियाणा अनलॉक
हरियाणा सरकार ने भी कंटेनमेंट जोन छोड़कर बाकी एरिया को अनलॉक कर दिया है. सीएमओ ने बताया कि राज्य सरकार ने कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. बाकी एरिया में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम और जिला मजिस्ट्रेट और संबंधित विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या 500 के पार
छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या अब 503 हो गयी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इनमें 114 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 383 अब भी एक्टिव केस हैं. राज्य में अबतक 1 लोगों की मौत हो चुकी है
गुजरात में बस सेवा शुरू
अनलॉक 1.0 के फैसले के बाद गुजरात में बस सेवाएं शुरू कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि राज्य में सार्वजनिक परिवहन सेवा शुरू हो गयी है. यात्रियों कै इस दौरान सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
1 लाख 90 हजार से अधिक मामले
देश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 90 से अधिक हो गयी है. बीते 24 घंटे में 8400 से अधिक केस सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में इस वायरस से तकरीबन 5400 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 90 से अधिक लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं.
सांतवे नंबर पर
कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या मामले में भारत सातवां प्रभावित देश बन गया है. इससे पहले, कल तक भारत नौवां प्रभावित देश था. भारत में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 1 लाख 82 हजार से अधिक हो गयी है.
झारखंज में मरीजों की संख्या 635
बीते 24 घंटे में प्रदेश के 7 जिलों से 40 कोरोना वायरस से संक्रमित नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या 600 के पार हो गयी. इसमें सबसे ज्यादा 23 कोरोना पॉजिटिव धनबाद जिला में मिले हैं, जबकि 10 लोग पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर से हैं. हजारीबाग में 3, साहिबगंज में 2, रांची, रामगढ़ व लोरदहगा में 1-1 व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. झारखंड में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 635 हो गयी है.
बिहार में 242 नये केस
बिहार में रविवार को कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में 242 का इजाफा हुआ. ये नये मरीज 26 जिलों में मिले हैं. बेगूसराय जिले में लगातार दूसरे दिन सबसे अधिक नये मरीज पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 3807 हो गयी है. पटना जिला अब भी 252 पॉजिटिवों के साथ सर्वाधिक संक्रमितों वाला जिला बना हुआ है.
कोरोना से अबतक तीन पुलिसकर्मी की मौत
दिल्ली में पिछले दो दिनों में पुलिस के दो सहायक उप-निरीक्षकों की कोविड-19 के कारण मौत हो गयी है. अब तक शहर में तीन पुलिस अधिकारी संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं.
आयकर फॉर्म जारी
आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2019-2020 के लिए आयकर रिटर्न भरने के लिये फॉर्म अधिसूचित कर दिए हैं. सरकार ने किसी व्यक्ति के चालू खाते में एक करोड़ रुपये से अधिक की जमा या वित्त वर्ष के दौरान एक लाख रुपये या उससे अधिक के बिजली बिल का भुगतान होने पर आयकर रिटर्न भरना और उसका ब्यौरा देना अनिवार्य कर दिया है.
आज से रेलवे सेवा शुरू
रेलवे ने रविवार को कहा कि एक जून से 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा और पहले दिन 1.45 लाख से अधिक यात्री यात्रा करेंगे. यात्रा के समय यात्रियों को कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
5164 से अधिक की मौत
देश में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,380 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,82,143 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5,164 हो गई है.
जम्मू कश्मीर में आठ जून तक लॉकडाउन बढ़ा
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने रविवार को लॉकडाउन की अवधि आठ जून तक बढ़ा दी और कहा कि प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों पर अमल करने से पहले संघ शासित क्षेत्र में कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति की ताजा समीक्षा करने की आवश्यकता है. मुख्य सचिव और राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने एक आदेश जारी कर कहा कि लॉकडाउन के संबंध में 19 और 24 मई को जारी दिशा-निर्देश आठ जून तक लागू रहेंगे.