Unlock 1.0: ओडिशा के 11 जिलों में हफ्ते में दो दिन रहेगा शटडाउन, पटनायक सरकार ने की सख्ती
coronavirus in india, unlock 1: ओडिशा सरकार (Odisha govt) ने एक बड़ा फैसला लिया है. ओडिशा में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक(Naveen Patnaik) ने राज्य में 11 जिलों को जून महीने के हर शनिवार और रविवार के दिन बंद (shutdown) रखने का आदेश दिया है.
coronavirus in india, unlock 1: कोरोनावायरस के कहर को कम करने के लिए देश भर में जारी लॉकडाउन अब खत्म हो चुका है. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए देश में अनलॉक 1 लागू है. इस बीच ओडिशा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. ओडिशा में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में लॉकडाउन 11 जिलों को जून महीने के हर शनिवार और रविवार के दिन बंद (shutdown) रखने का आदेश दिया है.
इस दिन केवल जरूरी सेवाओं को ही छूट दी गई है. सरकार के इस आदेश से साफ हो गया है कि जून के महीने में 8 दिन लोग पूरी तरह से घरों में ही रहेंगे. इस संबंध में आदेश जारी करते हुए ओडिशा सरकार ने कहा है कि राज्य में केंद्रपाड़ा,भद्रक, पुरी, नयागढ़, खोरदा, गंजम, जाजपुर, कटक, जगतसिंहपुर, बालासोर और बालंगीर जिलों में हर शनिवार और रविवार को शटडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को ही काम करने की इजाजत दी जाएगी.
The state government has announced weekend shutdown in 11 districts to reduce the frequency of people coming out of their homes in June. It means people will be at their homes for full 8 days in the month of June: Odisha CM Naveen Patnaik (04.06.2020) #COVID19 pic.twitter.com/twaLgilPKB
— ANI (@ANI) June 5, 2020
रात्रिकालीन कर्फ्यू में भी बदलाव
केंद्र सरकार ने अनलॉक 1 के तहत कर्फ्यू में ढिलाई देते हुए रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक समय निर्धारित किया है, लेकिन ओडिशा में रात्रिकालीन कर्फ्यू में कोई ढिलाई नहीं दी जाएगी. पहले ही की तरह शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक 10 घंटे का कर्फ्यू जारी रहेगा. इस तरह एक महीने में करीब 300 घंटे राज्य में कर्फ्यू लगा रहेगा. इस दौरान कोई भी सड़क पर नहीं निकल सकेगा.
इसके अलावा 31 जुलाई तक राज्य के सभी स्कूल कालेज एवं कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे. राज्य में दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही कोरोना की स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है.इससे पहले नवीन पटनायक सरकार ने ओडिशा में 30 जून तक मंदिरों को ना खोलने का आदेश दिया था. पटनायक सरकार ने केंद्र सरकार के निर्देशों के बावजूद ओडिशा में 30 जून तक मंदिरों को बंद ही रखने के लिए कहा था. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन बने ओडिशा के इलाकों में पहले की ही तरह सख्ती रखने की बात भी कही गई थी.
ओडिशा में कोरोना का हाल
गौरतलब है कि ओडिशा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. गुरुवार को 143 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2388 हो गई है. ओडिशा में अब तक 1325 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ओडिशा में अब तक 1,59,567 लोगों की जांच की जा चुकी है. राज्य में अब तक 7 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है.
Posted By: Utpal kant