लाइव अपडेट
31 जुलाई तक झारखंड में बढ़ाया गया लॉकडाउन
झारखंड राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का सिलसिला रुक नहीं रहा है, इसको मद्देनजर रखते हुए ये फैसला लिया गया है.
राज्य सरकार करेंगे प्रवासी श्रमिकों की स्किल मैपिंग
केंद्र सरकार अनलॉक 2.0 के दौरान श्रमिकों एवं कामगारों के रोजगार अवसरों को बढ़ाने के लिए नए मापदंडों की घोषणा कर सकती है. राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे प्रदेश में लौटे प्रवासी श्रमिकों की स्किल मैपिंग करें.
शिक्षण संस्थानों के खुलने को लेकर संशय
अनलॉक 2.0 में शिक्षण संस्थानों को खोलने को लेकर संशय बना हुआ है. कर्नाटक को छोड़कर बाकी सभी राज्यों ने अपनी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. सीबीएसई और आईसीएसई ने भी अल्टरनेटिव ग्रेडिंग मैकेनिज्म की घोषणा कर दी है. गृह मंत्रालय ने कहा था अनलॉक 1.0 की गाइडलाइन के अनुसार स्कूल, कॉलेजों को खोलने का निर्णय राज्य सरकारों का होगा.
एक जुलाई से शुरू होगी मेट्रो सेवा
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि वे मेट्रो की अॅाथिरिटी से बात कर रही हैं और उनकी योजना यह है कि एक जुलाई से मेट्रो सर्विस को बहाल कर दिया जाये. मेट्रो में जितनी सीटें होंगी उतने ही लोगों को प्रवेश दिया जायेगा. लॉकडाउन में छूट सुबह पांच बजे से रात के 10 बजे तक होगी.
15 जुलाई तक विदेशी उड़ानें रद्द
भारत सरकार की ओर से आज यह कहा गया है कि 15 जुलाई तक सभी तरह की अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं पर पाबंदी होगी. नागर विमानन मंत्रालय की ओर से आज एक अधिसूचना जारी की गयी , जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया है.
Tweet
असम में वीकेंड पर पूर्ण लॉकडाउन
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने आज कहा कि असम में वीकेंड पर पूर्ण लॉकडाउन होगा. उन्होंने बताया कि असम में शुक्रवार से 12 घंटे का कर्फ्यू लागू होगा, शनिवार और रविवार को शहरों में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. साथ ही गुवाहाटी समेत कामरूप (मेट्रो) जिले में 28 जून आधी रात से 14 दिन तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 762 नये मामले
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 762 नये मामले सामने आये हैं. इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अमित मोहन प्रसाद ने दी. प्रदेश में अभी 6,730 एक्टिव मामले हैं.
दिल्ली में कोरोना के संक्रमण का मामला अधिक, लेकिन नियंत्रण में
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तीन सरकारी सरकारी अस्पतालों में बड़े पैमाने पर आईसीयू बेड लगाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमण के 74,000 मामले सामने आये हैं जिनमें से 45,000 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. केजरीवाल ने कहा कि मामलों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोविड-19 स्थिति ‘‘अब भी नियंत्रण में है.”
किरण मजूमदार-शॉ नेआईसीएमआर की आलोचना की
जैव प्रौद्योगिकी उद्योग की दिग्गज किरण मजूमदार-शॉ ने बिना लक्षण के बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस की जांच की अनुमति नहीं देने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की आलोचना की है. मजूमदार-शॉ ने जोर देकर कहा कि लोगों को यह जानने का अधिकार है कि उन्हें यह संक्रमण है या नहीं.
सरकारी आवास में रह सकेंगे कोविड-19 से मरने वाले पुलिस वालों के परिजन
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 से मुकाबला करते हुए जिन पुलिसकर्मियों की मौत हुई है उनके परिवार के लोग सरकारी आवास में दिवंगत पुलिसकर्मी की सेवानिवृत्ति की तारीख तक रह सकते हैं. मंत्री ने कहा कि मार्च से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये काम करने वाले 51 पुलिसकर्मियों की मौत कोविड-19 से हो चुकी है.