लाइव अपडेट
सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित
सीबीआई की कोलकाता इकाई में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीबीआई की कोलकाता इकाई में भ्रष्टाचार निरोधी मामलों में पर्यवेक्षी भूमिका निभा रहे अधिकारी जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों में संक्रमित हुए पहले अधिकारी हैं.
BMC के एक वरिष्ठ अधिकारी की कोविड 19 से मौत
BMC के एक वरिष्ठ अधिकारी की कोविड 19 से आज मौत हो गयी है. कुछ दिन से वे बीमार थे और बाद में उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. वे जल आपूर्ति विभाग में तैनात थे. इस बात की जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम द्वारा दी गयी है.
अनिल बैजल ने कोविड 19 को लेकर बैठक की
दिल्ली में कोविड 19 की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए एलजी अनिल बैजल ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. इस बैठक में विभिन्न दलों के राजनेता शामिल हुए.
दिल्ली में तीसरे फेज का खतरा नहीं
दिल्ली में कोरोना के तीसरे स्टेज का खतरा नहीं है. एलजी आवास पर बैठक के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ये बातें कही. बता दें कि इस फेज में संक्रमण फैलाने वाले सोर्स का पता नहीं चल पाता है, जिसके कारण इसे रोकना मुश्किल हो जाता है. भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन फेज रोकने के लिए ही सरकार ने लॉकडाउन करने का फैसला किया था.
झारखंड में 1300 से अधिक लोग संक्रमित
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1330 पहुंच चुका है, लेकिन राहतभरी खबर ये है कि 519 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. राज्य में अब तक सात मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 804 कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
केजरीवाल का कोरोना सैंपल कलेक्ट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोरोना सैंपल कलेक्ट किया गया है. सीएम कर से ही घर में कोरेंटिन है. उन्हें कल हल्की बुखार और गले में खराश आई थी, जिसके बाद वे कोरेंटीन है.
आने वाले दिनों में दिल्ली की स्थिति हो सकती है भयावह
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि राजधानी में 30 जुलाई तक 80 हजार बेड की आवश्यकता होगी. सिसोदिया ये बातें एलजी अनिल बैजल के साथ बैठक करने के बाद बता रहे थे. उन्होंने कहा कि 30 जून तक 1 लाख केस दिल्ली में होने की संभावना है.
एलजी आवास पर बैठक
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पहुंचे हैं. दोनों उपराज्यपाल के साथ आज सर्वदलीय बैठक में भाग लेंगे. बैठक में दिल्ली में थर्ड स्टेज से कोरोना को बचाने पर योजना बनाई जा सकती है.
अधिकारियों के लिए दिशानिर्देश जारी
केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के कई अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भारत सरकार ने कोरोना के प्रसार को रोकने के के मद्देनजर अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए लिए दिशानिर्देश जारी किया है. दिशानिर्देश के मुताबिक बिना लक्षण वाले अधिकारी/कर्मचारी ही दफ्तर आ सकते हैं.
भोपाल में 12वीं की परीक्षा शुरू
कोरोनावायरस के कारण स्थगित हुई मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा आज फिर से शुरू हो गयी है. छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग होने और हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.
24 घंटे में 266 की मौत
देश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 266596 हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 7466 पर पहुंच गयी है. बीते 24 घंटे में 266 लोगों की मौत हुई है. वहीं इस वायरस से अबतक 1 लाख 29 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.
50 एनडीआरएफ जवान कोरोना से संक्रमित
अम्फान तूफान में कार्य करने गये 50 एनडीआरएफ के जवान कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. एनडीआरएफ के डीजी ने बताया कि ये सभी जवान बंगाल गये हुए थे और वहां से लौटकर जब ओडिशा आये तो इनका टेस्ट किया गया.
पश्चिम बंगाल में 426 नये केस
पश्चिम बंगाल में कोरो नये केसनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 8613 हो गयी है. राज्य में 426 नये केस सामने आये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 405 पर पहुंच गयी है.
मौत का आंकड़ा 4 लाख के पार
दुनियाभर में कोरोनावायरस से 4 लाख लोगों की मौत हो गई है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 70 लाख के करीब पहुंच चुकी है. डब्लूएचओ की मानें तो इस संक्रमण से अबतक 216 देश प्रभावित है.
महाराष्ट्र में 2553 नये केस
महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 2,553 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 88,528 हो गई हैै. 109 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,169 पर पहुंची है.
एलजी ने दिल्ली सरकार का फैसला पलटा
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आप सरकार के उस फैसले को पलट दिया है जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों और निजी अस्पतालों को नगरवासियों के लिए आरक्षित कर दिया गया था. फैसला पलटे जाने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान पूरे देश से आने वाले लोगों का उपचार मुहैया कराना बड़ी चुनौती है.
मॉल खुले मगर बिजनेस मंदा
राष्ट्रीय राजधानी में मॉल और शॉपिंग सेंटर ढाई महीने के बाद सोमवार को फिर से खुले लेकिन दुकानदारों का कहना था कि केवल कुछ ही लोग खरीदारी करने और खाने के लिए बाहर निकले, जिससे व्यापार मंदा रहा.
मुक्केबाज मिकेला मेयर कोरोना पॉजिटिव
अमेरिका की लाइटवेट मुक्केबाज मिकेला मेयर को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है जिससे वह दो दिन बाद होने वाले मुकाबले में भाग नहीं ले पाएगी जो कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद लास वेगास में होने वाला पहला प्रमुख मुक्केबाजी मुकाबला था.
मिजोरम 22 जून तक पूरी तरह लॉक !
कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने के कारण मिजोरम के शहरों को आगामी सोमवार की मध्य रात्रि से दो हफ्ते के लिए पूरी तरह लॉकडाउन किया जाएगा लेकिन क्षेत्रवार ढील दी जा सकती, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जोरामथांगा की अध्यक्षता में मंत्रियों, चिकित्सकों के संगठन, गिरजाघरों, गैर सरकारी संगठनों की बैठक में सर्वसम्मति से 22 जून तक पूरी तरह लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय किया गया ताकि राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों पर लगाम कसी जा सके.