23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के 82 फीसद मामले इन छह राज्यों से, 24 घंटे में 275 लोगों की मौत

अगर इन राज्यों में कोरोना संक्रमण की बढोतरी का आंकड़ा पूरे देश के आंकड़े को जोड़कर देखें तो पायेंगे कि इन राज्यो की हिस्सेदारी 77.44 फीसद से ज्यादा है. महाराष्ट्र और पंजाब में बढ़ रहे मामलों से पूरा देश चिंतित है. देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े एक दिन में 47,262 सामने आये हैं.

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों लगातार बढोतरी देखी जा रही है. देश में महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, गुजरात सहित कई राज्य है जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में बढोतरी हुई है.

अगर इन राज्यों में कोरोना संक्रमण की बढोतरी का आंकड़ा पूरे देश के आंकड़े को जोड़कर देखें तो पायेंगे कि इन राज्यो की हिस्सेदारी 77.44 फीसद से ज्यादा है. महाराष्ट्र और पंजाब में बढ़ रहे मामलों से पूरा देश चिंतित है. देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े एक दिन में 47,262 सामने आये हैं.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 28000 से ज्यादा मामले
Also Read: Assam Election 2021 : असम में बोले पीएम मोदी कांग्रेस वोट के लिए किसी को भी धोखा दे सकती है

देश में कोरोना संक्रमण के जो मामले सामने आये हैं उनमें से 81.65 फीसद सिर्फ छह राज्यो से हैं इनमें महाराष्ट्र सबसे आगे है यहां एक दिन में 28699 संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. दूसरे नंबर पर पंजाब है जहां 2,254 संक्रमण के मामले आये तीसरे नंबर पर कर्नाटक है जहां 2010 संक्रमित मिले हैं.

केंद्र सरकार इन राज्यों में बढ़ रहे आंकड़ों के लेकर चिंतित है और सरकार यहां लगातार नयी गाइडलाइन के जरिये संक्रमण को नियंत्रित करने की योजना बना रही है लेकिन इन राज्यों में लगातार बढ़ रहे आंकड़े परेशानी बढ़ा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि ‘आठ राज्यों में राष्ट्रीय औसत (4.11 प्रतिशत) से ऊंची साप्ताहिक संक्रमण दर दर्ज की गई है. महाराष्ट्र में साप्ताहिक संक्रमण दर राज्यों में सबसे आगे है जो 20.53 प्रतिशत है.

बढ़ रहा है वैक्सीनेशन का दायरा

बुधवार को जारी हुए आंकड़ों के बाद ऐक्टिव केस बढ़कर 3,68,457 हो गये यह कुल संक्रमितों की का 3.14 फीसद है. 24 घंटे की अवधि के दौरान ऐक्टिव केसों में कुल 23,080 की बढ़ोतरी देखी गयी है. इस बीच कोरोना संक्रमण के टीके भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश हो रही है. मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत ने 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को देश में कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दिया गया है.

बुधवार सुबह सात बजे तक हासिल शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक कुल 8,23,046 सत्रों के जरिये 50841286 लोगों को टीका लगाया जा चुका है मंत्रालय ने अपने आंकड़े में बताया है कि 45 साल से ज्यादा उम्र के विशिष्ट बीमारियों से ग्रस्त 47,01,894 लाभार्थियों को पहली खुराक दी जा चुकी है. 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 2,17,50,472 लाभार्थियों को भी पहली खुराक दी गई. वैक्सीनेशन में इन आठ राज्यो का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है यहां ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सीन देने की कोशिश की जा रही है

Also Read: सोने की चमक लौट रही है, तो क्या यह निवेश के लिए सही वक्त है- पढ़ें क्या है बाजार का हाल और क्या कहते हैं विशेषज्ञ
पिछले 24 घंटे में 275 लोगों की मौत 

कोरोना संक्रमण की वजह से पूरे देश में अबतक 275 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. 83 दिनों में यह सबसे अधिक आंकड़ा है जब कोरोन संक्रमण की वजह से लोगों ने एक दिन में जान गंवा दी है. इन आंकड़ों के साथ ही देश में मरने वालों की संख्या 1,60,441 हो गयी है जिनमें से . 275 लोग जिन्होंने 24 घंटे में जान गंवा दी उनमें महाराष्ट्र के 132 लोग शामिल है इसके बाद पंजाब में53 20 छत्तीसगढ़ में और 10 लोगों की केरल में मौत हुई है यह आंकड़ा बड़ा है. पिछले 24 घंटों में केंद्र शासित प्रदेश में किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई साथ ही कुछ राज्यों भी इनमें पीछे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें