देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कुल 26,291 नये मामले सामने आये हैं. खासकर देश के पांच राज्यों में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. इन राज्यों में महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु शामिल हैं.
देश के कुल संक्रमण के मामलों में 78 फीसदी केवल इन्हीं राज्यों से हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 16,620 नए मामले आए (रोजाना नए मामलों का 63.21 फीसदी). केरल में 1792 जबकि पंजाब में 1492 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना की रफ्तार के कारण इन राज्यों में एक बार फिर से लॉकडाउन की स्थिति बनती जा रही है.
महाराष्ट्र और पंजाब के कई जिलों में तो पूर्ण लॉकडाउन भी लगा दिया गया है. इसके साथ ही वहां फिर से स्कूल-कॉलेज को भी बंद करना पड़ गया है. आइये जानें कहां-कहां फिर से स्कूल-कॉलेज बंद हुए हैं.
सूरत में दो स्कूलों व एक कॉलेज में कोरोना वायरस से 20 छात्र संक्रमित, दो हफ्तों के लिए बंद
गुजरात के सूरत शहर में दो प्राथमिक स्कूलों और एक कॉलेज में 20 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. इसके बाद शिक्षण संस्थानों को दो हफ्तों के लिए बंद कर दिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि सूरत में शैक्षिक संस्थान इस साल फरवरी में ही खुले हैं और अब तक शहर में 118 छात्र और शिक्षक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
Also Read: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक्शन में पीएम मोदी, मुख्यमंत्रियों के साथ 17 मार्च को करेंगे बैठक
पंजाब : कोरोना के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर स्कूल बंद, आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू
पंजाब सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चार और जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने और सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. लुधियाना, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, नवांशहर,कपूरथला और होशियारपुर- हो गई है जहां पर रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. राज्य के शिक्षामंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि स्कूली शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में ‘अध्ययन अवकाश’ की घोषणा कर दी है. मंत्री ने बताया, हालांकि, शिक्षक स्कूलों में उपस्थित रहेंगे और अगर किसी बच्चे को परीक्षा की तैयारी में मार्गदर्शन की जरूरत होगी तो वह स्कूल आ सकता है.
पुणे में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद
महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना के मामलों में हाल में देखी गई वृद्धि के मद्देनजर जिला प्रशासन ने स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तब बंद रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही होटलों एवं रेस्तरांओं को खुला रखने के समय में भी कटौती की गई है. होटलों एवं रेस्तरांओं को रात 10 बजे तक ही खोलने की अनुमति होगी और घर तक खाना पहुंचाने की सेवा रात 11 बजे तक ही मिलेगी.
लातूर के छात्रावास के 44 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
महाराष्ट्र में लातूर शहर के पास एमआईडीसी इलाके में एक छात्रावास में रह रहे कुल 44 छात्र बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इस छात्रावास में कक्षा आठवीं से 10वीं तक के छात्र रहते हैं.
Posted By – Arbind kumar mishra