Coronavirus Update: देश में कोरोना के एक्टिव मामले 3 लाख से नीचे, 1 लाख 46 हजार से ज्यादा मौतें

Coronavirus Cases in India नयी दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के मामलों में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 (Covid-19) के 24,712 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,01,23,778 हो गया है. देश में स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 96.93 लाख हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) ने यह जानकारी दी. गुरुवार सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 312 लोगों की मौत इस संक्रमण से हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2020 11:51 AM

Coronavirus Cases in India नयी दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के मामलों में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 (Covid-19) के 24,712 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,01,23,778 हो गया है. देश में स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 96.93 लाख हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) ने यह जानकारी दी. गुरुवार सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 312 लोगों की मौत इस संक्रमण से हो गयी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण से 1,46,756 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 96,93,173 हो गई है. भारत में संक्रमित होने के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 95.75 प्रतिशत है. वहीं, मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है. कोविड-19 से संक्रमित उपचाराधीन लोगों की संख्या लगातार तीसरे दिन तीन लाख से नीचे रही.

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 2,83,849 लोगों का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.80 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गई थी.

कहां कितनी मौतें

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 23 दिसंबर तक कुल 16,53,08,366 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से 10,39,645 नमूनों की जांच बुधवार को की गई है. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 312 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र में 93, पश्चिम बंगाल में 34, केरल में 22 और उत्तर प्रदेश में 21 लोगों की मौत हुई.

Also Read: Corona Vaccination Update : 18 साल के कम उम्र के बच्चों को अभी नहीं दी जायेगी कोरोना वैक्सीन, जानें इसकी वजह

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से अभी तक 1,46,756 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 48,969, कर्नाटक में 12,038, तमिलनाडु में 12,024, दिल्ली में 10,347, पश्चिम बंगाल में 9,473, उत्तर प्रदेश में 8,245, आंध्र प्रदेश में 7,085 और पंजाब में 5,243 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted by: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version