भारत में कोरोना केस का आंकड़ा 21,000 पार, 681 की मौत, कहां कितने- देखें पूरी सूची

Coronavirus COVID-19 update, India Lockdown कोरोनावायरस के संक्रमण का कहर भारत में लगातार जारी है. लॉकडाउन के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना केस का कुल आंकड़ा 21 हजार 393 हो गया है.

By Utpal Kant | April 23, 2020 10:52 AM
an image

Coronavirus COVID-19 update, India Lockdown कोरोनावायरस के संक्रमण का कहर भारत में लगातार जारी है. लॉकडाउन के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिकदेश में कोरोना केस का कुल आंकड़ा 21 हजार 393 हो गया है. इनमें एक्टिव केस की तादाद 16 हजार 454 है, जबकि कोरोना से देश में अब तक 681 लोगों की मौत हो चुकी है. 4258 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1409 नए मामले सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है.

Also Read: इस साल अमरनाथ यात्रा पर क्यों है खतरा? कोरोनावायरस के हॉटस्पॉट आ रहे रास्ते में

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां अब तक 5652 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 269 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 789 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए गुजरात दूसरे नंबर पर आ गया है. यहां अब तक 2407 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 103 लोगों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी गई है, जहां कोरोना के मामले कम हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)ने कहा है कि 4,85,172 व्यक्तियों के कुल 5,00,542 सैंपल का टेस्ट 23 अप्रैल 2020, 9 बजे तक किया गया है. इसमें से 21,797 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

Also Read:
जल्दबाजी ना करे भारत, 10 हफ्ते से कम रहा लॉकडाउन तो बुरे होंगे हालात, ग्लोबल हेल्थ एक्सपर्ट ने चेताया

देश में कोरोना के अबतक कहां कितने मामले सामने आए, देखें राज्यवार लिस्ट…

राज्य पॉजिटिव केस डिस्चार्ज मौत
1 अंडमान निकोबार 18 11 0
2 आंध्र प्रदेश 813 120 24
3 अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
4 असम 35 19 1
5 बिहार 143 46 2
6 चंडीगढ़ 27 14 0
7 छत्तीसगढ़ 36 26 0
8 दिल्ली “2 248″ 724 48
9 गोवा 7 7 0
10 गुजरात “2 407″ 179 103
11 हरियाणा 262 140 3
12 हिमाचल प्रदेश 40 18 1
13 जम्मू-कश्मीर 407 92 5
14 झारखंड 49 8 3
15 कर्नाटक 427 131 17
16 केरल 427 323 3
17 लद्दाख 18 14 0
18 मध्य प्रदेश “1 592″ 148 80
19 महाराष्ट्र “5 652″ 779 269
20 मणिपुर 2 2 0
21 मेघालय 12 0 1
22 मिजोरम 1 0 0
23 ओडिशा 83 32 1
24 पुदुचेरी 7 3 0
25 पंजाब 251 49 16
26 राजस्थान “1 890″ 230 27
27 तमिलनाडु “1 629″ 662 18
28 तेलंगाना 945 194 23
29 त्रिपुरा 2 1 0
30 उत्तराखंड 46 13 0
31 उत्तर प्रदेश “1 449″ 173 21
32 पश्चिम बंगाल 456 79 15
कुल “21 393″ “4 258″ 681
Exit mobile version