26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19: देश में कोरोना के मामले 26 हजार पार, आपके राज्य में कितने, देखें पूरी सूची

corona virus update, coronavirus covid-19 cases in india, coronavirus lockdown india: कोरोनावायरस (कोविड-19) से पूरी दुनिया बेहाल है. भारत में कोरोना के अबतक 26 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं. यह रफ्तार दिन-ब-दिन बढ़ रही है जो चिंता का विषय है. कोरोना वायरस हर दिन लोगों की धड़कन बढ़ा देता है, कभी आंकड़ें तेजी के साथ बदल जाते हैं तो कभी नये नये लक्षण सामने आ जाते हैं.

कोरोनावायरस (कोविड-19) से पूरी दुनिया बेहाल है. भारत में कोरोना के अबतक 26 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं. यह रफ्तार दिन-ब-दिन बढ़ रही है जो चिंता का विषय है. कोरोना वायरस हर दिन लोगों की धड़कन बढ़ा देता है कभी आंकड़ें तेजी के साथ बदल जाते हैं तो कभी नये नये लक्षण सामने आ जाते हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार सुबह तक 824 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी 19868 एक्टिव केस हैं जबकि 5803 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

Also Read: Coronavirus Update LIVE: दिल्ली में भी खोली जाएंगी दुकानें, लेकिन कोई मार्केट या मॉल नहीं: केजरीवाल

देश में महाराष्‍ट्र दिल्‍ली, गुजरात, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश में सबसे ज्‍यादा मरीज मिले हैं. हालांकि सरकार कह रही है कि नए कोरोना मामलों की डेली ग्रोथ रेट गिरकर छह फीसदी हो गई है. मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर 20 प्रतिशत से अधिक है. कोरेाना के चलते भारत में अबतक कुल 824 लोगों की मौत हुई है.

Also Read: Mann Ki Baat: अति आत्मविश्वास में न फंस जाएं, सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी, कोरोना को लेकर पीएम मोदी की अपील

इसमें से सबसे अधिक 323 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 133, मध्य प्रदेश में 99, दिल्ली में 54, राजस्थान में 33, आंध्र प्रदेश में 31, उत्तर प्रदेश में 27 और तेलंगाना में 26 लोगों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी.

अबतक कहां कितने मामले सामने आए, देखें राज्यवार सूची

राज्य पॉजिटिव केस डिस्चार्ज मौत
1 अंडमान निकोबार 33 11 0
2 आंध्र प्रदेश 1061 171 31
3 अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
4 असम 36 19 1
5 बिहार 243 46 2
6 चंडीगढ़ 28 15 0
7 छत्तीसगढ़ 37 32 0
8 दिल्ली “2 626″ 869 54
9 गोवा 7 7 0
10 गुजरात “3 071″ 282 133
11 हरियाणा 289 176 3
12 हिमाचल प्रदेश 40 22 1
13 जम्मू-कश्मीर 492 112 6
14 झारखंड 67 13 3
15 कर्नाटक 500 158 18
16 केरल 457 338 4
17 लद्दाख 20 14 0
18 मध्य प्रदेश “2 096″ 210 99
19 महाराष्ट्र “7 628″ “1 076″ 323
20 मणिपुर 2 2 0
21 मेघालय 12 0 1
22 मिजोरम 1 0 0
23 ओडिशा 94 33 1
24 पुदुचेरी 7 3 0
25 पंजाब 298 67 17
26 राजस्थान “2 083″ 493 33
27 तमिलनाडु “1 831″ 960 23
28 तेलंगाना 991 280 26
29 त्रिपुरा 2 2 0
30 उत्तराखंड 48 26 0
31 उत्तर प्रदेश “1 793″ 261 27
32 पश्चिम बंगाल 611 105 18
कुल “26 496″ “5 804″ 824

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें