Loading election data...

दिल्ली में सेंट स्टीफन कॉलेज के 13 छात्र कोरोना संक्रमित, कॉलेज प्रशासन ने किया बड़ा फैसला

कॉलेज प्रशासन उन शिक्षकों और छात्रों की भी टेस्टिंग के लिए कह रहा है जो संपर्क में आये थे. कॉलेज के डीन ने कोविड प्रोटोकॉल्स को सख्ती से लागू करने के साथ आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए व्यस्था की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2021 12:08 PM

दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज के छात्रों का एक समूह डलहौजी ट्रिप पर गया था. इस ट्रिप से लौटने बाद कॉलेज के 13 छात्र और 2 स्टाफ मेंबर्स कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. सुरक्षा के मद्देनजर कॉलेज प्रशासन ने सभी गतिविधियां बंद कर दी.

कॉलेज प्रशासन उन शिक्षकों और छात्रों की भी टेस्टिंग के लिए कह रहा है जो संपर्क में आये थे. कॉलेज के डीन ने कोविड प्रोटोकॉल्स को सख्ती से लागू करने के साथ आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए व्यस्था की है.

Also Read: क्या सिर्फ एक राज्य बढ़ा रहा हैं देश में कोरोना संक्रमण की चिंता, आइये महाराष्ट्र के कोरोना आंकड़े को अलग करके समझते हैं

कई छात्र अभी भी हॉस्टल में रह रहे हैं . छात्रों को उनके कमरे से बाहर ना निकलना पड़े इसलिए खाना उनके कमरे के बाहर पहुंचाया जा रहा है. कॉलेज के कर्मचारियों ने बताया कि अभी कुछ छात्र ट्रिप से लौटे हैं उनमें 40 छात्रों का एक समूह था जिसमें 25 छात्र हॉस्टल के थे.

इनमें से कुछ छात्र संक्रमित पाये गये हैं. कॉलेज ने भी आशंका जाहिर की है कि डलहौजी ट्रिप संक्रमण का कारण हो सकती है. कोरोना संक्रमण के आंकड़े कम हो रहे थे तब छात्रों को हॉस्टल लौटने की इजाजत दी गयी थी, हालांकि क्लास ऑनलाइन चल रही थी.

Also Read: राकेश टिकैत पर हुआ हमला, ट्वीट कर लगाया भाजपा पर आरोप, एबीवीपी नेता सहित 16 गिरफ्तार

शुक्रवार को दिल्ली में जारी किये गये आंकड़े के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने 3594 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की, जो करीब चार माह बाद एक दिन में अधिकतम मामले हैं. इससे पहले बीते साल 3 दिसंबर को 3734 संक्रमित मिले थे. बढ़ते मामलों के साथ इस दिन की संक्रमण दर भी 4.11 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीज करीब 12 हजार हो गए हैं.

Next Article

Exit mobile version