राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन सोमवार को कोविड-19 के 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए. वहीं सात और मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई, जो कि चार फरवरी से अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है .
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. एक बुलेटिन में बताया गया कि यहां अब 3,934 मरीजों का उपचार चल रहा है, जो कि एक दिन पहले 3,618 था. वहीं संक्रमण दर लगातार तीसरे दिन भी एक प्रतिशत रही.
Also Read: विपक्ष के सबसे बड़े हथियार हैं महाराष्ट्र के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह : संजय राउत
संक्रमण के 888 नए मामले पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा हैं. शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,48,872 हो गई. वहीं अब तक 6.33 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रविवार को 823, शनिवार को 813, शुक्रवार को 716, बृहस्पतिवार को 607, बुधवार को 536 और मंगलवार को 425 मामले सामने आए थे.
एक दिन में सात लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,963 हो गई. इससे पहले चार फरवरी को इतनी संख्या में लोगों की मौत हुई थी.