Coronavirus Update : ऋषिकेश के होटल ताज में कोरोना ब्लास्ट, 76 नये केस सामने आने के बाद 3 दिनों के लिए बंद
Hotel Taj closed for three days, uttrakhand coronavirus update, uttrakhand news, देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इधर उत्तराखंड के ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ऋषिकेश के होटल ताज को एक दिन में कोरोना के 76 नये मामले सामने आने के बाद स्थिति खराब हो गयी है और होटल को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
-
ऋषिकेश के होटल ताज में कोरोना ब्लास्ट, 76 लोग एक साथ हुए कोरोना पॉजिटिव
-
ऋषिकेश के होटल ताज को 3 दिनों के लिए कर दिया गया बंद
-
भारत में पिछले 24 घंटे में 40414 नये मामले सामने आये
देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इधर उत्तराखंड के ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ऋषिकेश के होटल ताज को एक दिन में कोरोना के 76 नये मामले सामने आने के बाद स्थिति खराब हो गयी है और होटल को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
जिला प्रशासन ने बताया कि होटल ताज में 76 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सैनिटाइज करने के बाद एहतियात के तौर पर 3 दिनों के बंद कर दिया गया है.
Hotel Taj in Rishikesh closed for three days by the district administration, after 76 people were found to be #COVID19 positive there. The hotel was sanitised and has been closed as a precautionary measure: Tehri Garhwal SSP, Tripti Bhatt#Uttarakhand
— ANI (@ANI) March 29, 2021
मालूम हो देश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से तेज हो गया है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 68020 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 291 लोगों की मौत हो गयी है. कोरोना से महाराष्ट्र फिलहाल सबसे अधिक प्रभावित है. वहां 24 घंटे में 40414 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 108 लोगों की मौत हो गयी है.
Also Read: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पांच नक्सली मुठभेड़ में ढेर
महाराष्ट्र के अलावा केरल में 2216, कर्नाटक में 3082, आंध्रपदेश के में 1005, तमिलनाडु में 2194, दिल्ली में 1881, यूपी में 1395, बंगाल में 827, छत्तीसगढ़ में 2153, राजस्थान में 1081, गुजरात में 2270, मध्यप्रदेश में 2276 नये मामले सामने आये हैं. अगर उत्तराखंड की बात करें तो वहां पिछले 24 घंटे में 366 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं और 3 लोगों की मौत हो गयी है.
posted by : arbind kumar mishra