Coronavirus update in india : देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि कुछ दिनों से नये मामलों में बड़ी कमी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 38,772 नये मामले सामने आये हैं, जिससे अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,31,692 हो गयी.
24 घंटे में 443 लोगों की कोरोना से मौत
दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में 443 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गयी है. इस प्रकार अबतक 1,37,139 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है.
देश में अब केवल कोरोना के 4,46,952 एक्टीव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब केवल कोरोना के 4,46,952 सक्रिय मामले रह गये हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 45,333 लोग ठीक हुए. इस तरह अब तक कोरोना से कुल 88,47,600 लोग ठीक हो चुके हैं.
क्या था रविवार का आंकड़ा
रविवार को कोरोना के 24 घंटे में 41,810 नये मामले सामने आये थे और 496 लोगों की मौत भी हुई थी. इस तरह अगर देखें तो आज कोरोना के नये मामलों में बड़ी कमी आयी है, जो बड़ी राहत की खबर है.
93.71 प्रतिशत की दर से कोरोना से ठीक हो रहे हैं लोग
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बड़ी राहत की खबर है कि देश में 93.71 प्रतिशत कर रफ्तार से लोग स्वस्थ हो रहे हैं. जबकि कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की दर 1.46 फीसदी है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra