Coronavirus Update: भारत में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, लगातार चौथे दिन 10 हजार से अधिक मामले, 23 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 से 23 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,114 पर पहुंच गई.

By ArbindKumar Mishra | April 16, 2023 12:32 PM
an image

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,093 नये मामले सामने आये हैं. जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 57,542 हो गई. भारत में लगातार चौथे दिन 10 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोन से देशभर में 23 लोगों की मौत हो गयी है.

देशभर में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 से 23 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,114 पर पहुंच गई. आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पांच, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में तीन-तीन, कर्नाटक और महाराष्ट्र में दो-दो तथा हरियाणा, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हुई है, जबकि केरल ने कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले रोगियों की सूची में चार और नाम जोड़े हैं.

भारत में 5.61 प्रतिशत की दर से आ रहे देश में कोरोना संक्रमण के मामले

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.61 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.78 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं, देश में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,48,18,115 हो गई है. देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 फीसदी है. मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 4,42,29,459 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

Also Read: दिल्लीवासियों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं, बोले सीएम केजरीवाल- हम वायरस से लड़ने को पूरी तरह तैयार

पिछले चार दिन के आंकड़े

13 अप्रैल – जो बीते लगभग आठ महीने में देश में इस दिन दर्ज किये गये सबसे अधिक मामले. इस दिन भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,158 नए मामले सामने आए. जबकि 15 लोगों की मौत भी हुई.

14 अप्रैल – भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,109 नये मामले सामने आये और 29 लोगों की मौत हुई थी.

15 अप्रैल – भारत में इस दिन 10,753 नये मामले सामने आये. जबकि 27 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

16 अप्रैल – भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,093 नये मामले सामने आये और 23 लोगों की मौत हुई.

Exit mobile version