Coronavirus Update: भारत में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 7633 नये मामले, 11 की मौत, एक्टिव केस 61 हजार के पार
Coronavirus cases In India देश में रोजाना जो आंकड़े आ रहे हैं, उसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 61233 हो गयी है. जबकि देशभर में अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 531152 हो गयी है.
भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7633 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 6702 लोग कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं. नये मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,48,34,859 हो गई. वहीं देश में इलाज मरीजों की संख्या बढ़कर 61,233 पर पहुंच गई है.
देश में कोरोना के 61 से अधिक एक्टिव केस
देश में रोजाना जो आंकड़े आ रहे हैं, उसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 61233 हो गयी है. जबकि देशभर में अबतक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 531152 हो गयी है.
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से केरल और दिल्ली में चार और हरियाणा, कर्नाटक तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,152 हो गई.
Also Read: कोरोना को लेकर चीनी वैज्ञानिकों का नया दावा, वुहान के बाजार में इंसानों ने लाया वायरस!
#COVID19 | India records 7,633 new cases and 6,702 recoveries in 24 hours; active caseload stands at 61,233
(Representative image) pic.twitter.com/1IjJI5aZ9s
— ANI (@ANI) April 18, 2023
17 अप्रैल को आये थे 9111 नये मामले, 29 की हुई थी मौत
गौरतलब है कि 17 अप्रैल को भारत में 9111 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये थे. जबकि 29 लोगों की मौत हो गयी थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में छह, उत्तर प्रदेश में चार, दिल्ली तथा राजस्थान में तीन-तीन, महाराष्ट्र में दो और बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल तथा तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हो गयी थी. जबकि केरल में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गयी थी.
भारत में संक्रमण की रोजाना दर 8.40 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में संक्रमण की दैनिक दर 8.40 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.94 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 फीसदी है. जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.