Covid-19: लॉकडाउन में नरमी पड़ रही भारी, एक मई से आज तक 416 लोगों की मौत

coronavirus update, coronavirus covid-19 cases in india, कोरोनावायरस से लड़ते हुए भारत को तीन महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. इन तीन महीनों में कोरोना के मामले 35 हजार के करीब पहुंचे. लेकिन लॉकडाउन के बीच मई की शुरुआत होते ही मामलों में अचानक से उछाल आया है. कोरोना की ये रफ्तार डराने वाली है.

By Utpal Kant | May 5, 2020 11:58 AM

कोरोना वायरस से लड़ते हुए भारत को तीन महीन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. इन तीन महीनों में कोरोना के मामले 35 हजार के करीब पहुंचे. लेकिन लॉकडाउन के बीच मई की शुरुआत होते ही मामलों में अचानक से उछाल आया है. बीते चार दिन में तेजी का आलम ये हैं कि सीधा 46 हजार के भी पार हो गया. कोरोना से बचाव को सामाजिक चेन तोड़ना बहुत जरूरी है, लेकिन यहां पर चार घंटे की ढील लॉकडाउन पर भारी पड़ रही है.

Also Read: Covid-19: कोरोना से अमेरिका को थोड़ी राहत, 24 घंटे में एक महीने की सबसे कम मौतें

मंगलवार सुबह तक, स्वास्थ्य मंत्रालय आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3900 नए मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले और मौत के आंकड़े भी सबसे ज्यादा है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,568 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 46,433 हो गई है.

Also Read: कोरोना योद्धाओं को सम्मान में खर्च हुए 50 करोड़ रुपये से अधिक, क्या यह जरूरी था?
मई की हाहाकारी शुरुआत

कोरोनासंकट के इस दौर में मई की शुरुआत काफी डराने वाली हुई है. मई के इन चार दिनों में कोरोना ने काफी तेजी से पैर पसारा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, एक की सुबह तक देश में कोरोना के कुल 35365 मामले थे. जबकि मौतों की संख्या 1152 थी. आज पांच की की सुबह तक देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,568 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल मामलों की संख्या 46,433 हो गई है.. इन चार दिनों में ही 416 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 12,727 मरीज ठीक को चुके हैं.

मरीजों का रिकवरी रेट लगातार सुधरकर 27.40 प्रतिशत हो गया है. लॉकडाउन के मौजूदा चरण को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज दूसरा दिन है. पूरी दुनिया में कोरोनावायरस की वजह से अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

कोरोना से बेहाल महाराष्ट्र

कोरोना देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कहर बरपा रखा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कोरोना के कुल मामले सबसे ज्यादा 14541 है जबकि 583 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं गुजरात में 5804 मामले सामने आए हैं जबकि 319 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां अब तक 4898 मामले सामने आए हैं जिसमें से 64 लोगों की मौत हुई है.

एक दिन में 75 हजार टेस्ट हो रहे हैं- डॉ हर्षवर्धन

न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ से स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि जनवरी महीने में एक लैब से यात्रा शुरू हुई थी और आज देश में 421 लैब काम कर रहे हैं. 310 के करीब सरकारी लैब काम कर रहे हैं और 10 लाख से ज्यादा टेस्ट कर चुके हैं. एक दिन में 75 हजार टेस्ट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि 31 मई तक का लक्ष्य 1 लाख रोजाना टेस्ट का है. मई की शुरुआत में ही 75 हजार टेस्ट हो रहे हैं

Next Article

Exit mobile version