COVID-19 से जंग जीत रहा भारतः ठीक होने वालों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा, पढ़ें-बीते 7 दिन की रिपोर्ट

coronavirus update corona latest news India कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में जारी है. हर रोज आंकड़ों के ग्राफ में तेजी से इजाफा हो रहा है. भारत में भी कुल मामलों की संख्या 17 हजार पार कर गया है. देश में कोरोना वायरस के मामले हर रोज भले ही बढ़ रहे हों लेकिन भारत के लिए एक सुकून वाली बात ये है कि देश का आधा हिस्से में अभी भी यह वायरस नहीं पहुंच पाया है.

By Utpal Kant | April 20, 2020 2:35 PM
an image

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में जारी है. हर रोज आंकड़ों के ग्राफ में तेजी से इजाफा हो रहा है. भारत में भी कुल मामलों की संख्या 17 हजार पार कर गया है. देश में कोरोना वायरस के मामले हर रोज भले ही बढ़ रहे हों लेकिन भारत के लिए एक सुकून वाली बात ये है कि देश का आधा हिस्से में अभी भी यह वायरस नहीं पहुंच पाया है.

Also Read: Covid-19:पश्चिम बंगाल सहित देश के ये 4 शहर ‘विशेष रूप से गंभीर’, गृह मंत्रालय ने जतायी चिंता

इस घातक वायरस के कारण देश में अभी तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 2547 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 316 लोग ठीक हुए हैं. ठीक होने वाले मरीजों का अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. कोरोना संकट के बीच राहत देने वाली खबर यह है कि भारत में हर दिन संक्रमितों के ठीक होने का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है.

Also Read: Breaking News India: Palghar Mob Lynching- लापरवाही के आरोप में पुलिस स्टेशन इंचार्ज समेत दो सस्पेंड

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 14.75 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं. पिछले एक हफ्ते के आंकड़ों की बात करें तो 14 अप्रैल को 9.99 फीसदी, 15 अप्रैल को 11.41 फीसदी, 16 अप्रैल को 12.02 फीसदी, 17 अप्रैल को 13.06 फीसदी, 18 अप्रैल को 13.85 फीसदी, 19 अप्रैल को 14.19 फीसदी और 20 अप्रैल को 14.75 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं. संक्रमितों के दुरुस्त होने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जो फिलहाल राहत वाली बात है.

बताते चलें कि दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में 23 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. अमेरिका इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. वहां 7 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 40 हजार पार हो चुकी है. भारत के कुल 736 जिलों में से 411 जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं. रविवार तक 325 जिलों में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया था.

46% केस 18 जिलों में

देश में कोरोना के 46 फीसदी मामले 18 जिलों में हैं. ऐसे में सरकार के लिए कोरोना से लड़ने के लिए इन जिलों पर ध्यान लगाने में आसानी हो रही है. सोमवार से कुछ राज्यों में लॉकडाउन में ढील भी दी गयी है. हालांकि, दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे राज्य लॉकडाउन में ढील नहीं दे रहे हैं. जबकि, तेलंगाना में तो लॉकडाउन 7 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में तीन मई तक के लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है.

Exit mobile version