देश के तीन राज्य हुए कोरोना फ्री, इन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में नहीं पहुंचा एक भी केस
coronavirus update india देश में गहराए कोरोना संकट के बीच कुछ राहत भरी खबर भी है. भारत में में कुल 32 राज्यों में से तीन राज्य कोरोनावायरस (COVID-19) मुक्त हो गए हैं. वो तीन राज्य हैं मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और गोवा. इन तीनों ही राज्यों में कोरोना के मामले आए, लेकिन अब एक भी पॉजिटिव केस नहीं है.
देश में गहराए कोरोना संकट के बीच कुछ राहत भरी खबर भी है. भारत में में कुल 32 राज्यों में से तीन राज्य कोरोनावायरस (COVID-19) मुक्त हो गए हैं. वो तीन राज्य हैं मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और गोवा. इन तीनों ही राज्यों में कोरोना के मामले आए, लेकिन अब एक भी पॉजिटिव केस नहीं है. कोविड-19 के मरीज इन राज्यों से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पांच ऐसे भी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिनमें अभी तक एक भी कोरोना के मामले सामने नहीं आए हैं.
Also Read: Breaking News Live: जुलाई 2021 तक केंद्रीय कर्मचारियों के DA पर लगी रोक, यहां पढ़ें नोटिस
नागालैंड, सिक्किम, दमन दीव, दादर एंड नागर हवेली और लक्षदीप में आज तक कोरोना का कोई भी मामला नहीं आया है. बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 21 हजार के पार हो चुके हैं. अब तक 21,355 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 4257 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 681 की मौत हो चुकी है. संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र में अबतक कुल केस 5,649 हैं तो गुजरात में यह आंकड़ा बढ़कर 2,407 पहुंच चुका है.
Also Read: कोरोनावायरस है या नहीं? सूंघ कर ही बता देंगे कुत्ते, मेडिकल डिटेक्शन डॉग्स को दी जा रही ट्रेनिंग
सात राज्यों में 79 फीसदी मामले
अन्य राज्यों की बात करें तो सात राज्यों से करीब 79 % मामले कोरोना के हैं, जबकि सबसे ज्यादा मामलों वाले तीन राज्य से करीब 48% मामले हैं. सात राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश हैं. इन सभी राज्यों में मामलों की संख्या हजार से ज्यादा है. इन 7 राज्यों में ही 78.84% मामले आए हैं. 7 राज्यों में पहले स्थान पर महाराष्ट्र, दूसरे पर गुजरात और फिर दिल्ली का नम्बर है. 48.17% मामले केवल महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली से हैं.
Also Read: कोई गलती न करें, कोरोनावायरस लंबे वक्त तक रहेगा हमारे साथ, WHO ने फिर चेताया
नये मामलों में आधे से ज्यादा महाराष्ट्र और गुजरात से
देश के 2 समृद्ध राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना वायरस संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि बुधवार को सामने आए 1,273 नए मामलों में से 52 प्रतिशत से ज्यादा इन्हीं 2 पश्चिमी राज्यों से आए. बुधवार को महाराष्ट्र में 431 तो गुजरात में 229 नए मामले सामने आए. मुंबई, पुणे, अहमदाबाद जैसे दोनों ही राज्यों के मुख्य शहरों की स्थिति सबसे बुरी है. बुधवार को राजस्थान में 153, यूपी में 101 और दिल्ली में 92 नए मामले सामने आए.