Coronavirus Update: महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना के 2 हजार से अधिक मामले, 5 की मौत
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2014 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 2324 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट गये हैं. राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. राज्य में कोरोना 15843 सक्रिय मामले हैं.
देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus ) के मामले बढ़ने लगे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में 21 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और 60 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना के नये मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दोनों राज्यों में 2 हजार से अधिक नये मामले पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड किये गये हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के 2,336 नये मामले, पांच की मौत
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,336 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,32,246 हो गई, जबकि पांच और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,056 पर पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को कम मामले सामने आये हैं. शुक्रवार को 2,515 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. मृतकों की संख्या समान रही. अधिकारी ने कहा कि बीते 24 घंटे में 2,311 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 78,69,591 हो गई है. संक्रमण के नये मामलों में पुणे क्षेत्र में सर्वाधिक 863 नये मामले सामने आये. इसके बाद मुंबई क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 503 नये मामले दर्ज किये गये. महाराष्ट्र में संक्रमण से ठीक होने की दर 97.97 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत बनी हुई है.
Also Read: Monkeypox Cases: मंकीपॉक्स के मामले सामने आने के बाद केरल सरकार ने जारी की SOP, जानिए इसके लक्षण
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो हजार से अधिक नये मामले
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2014 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 2324 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट गये हैं. राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. राज्य में कोरोना 15843 सक्रिय मामले हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 738 नये मामले, एक की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 738 नये मामले सामने आये हैं. जबकि कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पिछले 24 घंटे में 575 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट गये. दिल्ली में अब भी कोरोना के 2489 सक्रिय मामले रह गये हैं.
असम में कोरोना के 800 नये मामले, दो लोगों की मौत
असम में कोरोना के 800 नये मामले आने से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 7,34,012 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन से यह जानकारी मिली. संक्रमण से दो और लोगों के दम तोड़ने से महामारी से मरने वालों की संख्या 6,665 हो गई. बक्सा जिले में सबसे अधिक 60 नये मामले आये, इसके बाद गोलपारा (50) और दरांग (47) का स्थान रहा. मौत के मामले नागांव और कामरूप मेट्रोपोलिटन जिलों से आये. राज्य में अब 5,508 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि 7,20,492 लोग बीमारी से उबर चुके हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हुए 615 लोग शामिल हैं. ठीक होने की दर 98.16 प्रतिशत है.