24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Update: 24 घंटों में कोरोना से भारत में 6 सौ से ज्यादा लोगों की मौत, नये वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मानें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,774 नये मामले सामने आये हैं, जबकि इसी दौरान संक्रमण से 621 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन से पूरी दुनिया में दहशत है. एक्सपर्ट बता रहे हैं कि कोविड का ये वेरिएंट अब क मिले सभी वेरिएंट से ये ज्यादा खतरनाक है.

Coronavirus India: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में जरूर कमी आई है लेकिन इसकी वजह से हो रही मौत ने लोगों को डरा दिया है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मानें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,774 नये मामले सामने आये हैं, जबकि इसी दौरान संक्रमण से 621 लोगों की मौत हुई है. अबतक कोरोना संक्रमण की वजह से देश में 4,68,554 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,72,523 हो गई है.

कोरोने के नये वेरिएंट से खतरा: पूरी दुनिया में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन कोरोना रुप बदलकर और खतरनाक बन गया है. कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन से पूरी दुनिया में दहशत है. एक्सपर्ट बता रहे हैं कि कोविड का ये वेरिएंट अब क मिले सभी वेरिएंट से ये ज्यादा खतरनाक है. सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि यह उन लोगों को भी अपनी जकड़ में ले सकता है जो वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं.

भारत में नये वेरिएंट को लेकर चिंता: गौरतलब है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर भारत में भी चिंता है. हालांकि अभी तक देश में इस वेरिएंट के एक भी मामले सामने नहीं आये है लेकिन इस खतरनाक वेरिएंट को लेकर अभी से ही सभी को चिंता होने लगी है. कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर पीएम मोदी ने शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक की. जिसमें पीएम ने खास सतर्कता बरतने को कहा है.

Also Read: भारत को कोरोना के नए वेरिएंट से खतरा ? दुखी होकर बोला द. अफ्रीका- ओमीक्रॉन का पता लगाने की मिल रही है सजा

गौरतलब है कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन काफी खतरनाक माना जा रहा है. यह इसलिए भी ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है क्योंकि, इस वैरिएंट 50 से ज्यादा म्यूटेशन हैं. इस कारण यह काफी तेजी से फैल सकता है. वहीं, नये वेरिएंट की भयावहता को देखकर दुनिया के अधिकांश देशों ने अफ्रीकी देशों पर यात्रा के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, इटली समेत कई देशों ने अफ्रीकी देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Also Read: Jharkhand News: स्कूलों से वंचित छात्रों के लिए चलेगी विशेष कक्षा, 25 से 30 बच्चों का होगा नामांकन

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें