नयी दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के मामले बढ़कर 95 लाख के करीब पहुंच चुके हैं. लेकिन देश में लगातार कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के नये मामलों में कमी देखने को मिल रही है. बुधवार को लगातार तीसरे दिन कोरानावायरस संक्रमण के नये मामले 40 हजार से कम आये हैं. कुल मामले 94.99 लाख हो गये हैं, जिसमें से 89 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं उपचाराधीन मरीजों को संख्या लगातार 22 दिनों से 5 लाख के नीचे बनी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने यह जानकारी दी.
मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 36,604 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 94,99,413 हो गये हैं. वहीं 501 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,38,122 हो गई. आंकड़ों के अनुसार कुल 89,32,647 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.03 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.
मंत्रालय के अनुसार अक्टूबर की तुलना में नवंबर महीने में मृतकों और संक्रमितों के नये मामलों में 30 प्रतिशत की गिरावट आयी है. अभी कुल 4,28,644 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.51 प्रतिशत है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार एक दिसंबर तक 14,24,45,949 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 10,96,651 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को ही किया गया.
Also Read: Corona Vaccine Update : आ गया है सीक्रेट कोरोना वैक्सीन ? किम जोंग उन ने परिवार के संग लगवाया
मंत्रालय की ओर से कहा गया कि अक्टूबर के पहले सप्ताह से ही कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. अक्टूबर में 18,71,498 मामलों की तुलना में नवंबर में कुल 12,78,727 मामले आए. पिछले महीने संक्रमण के कारण 15,510 लोगों की मौत हो गयी. संक्रमण से अब तक 88,89,585 लोग ठीक हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर 93.94 प्रतिशत हो गयी है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.
मंत्रालय की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि भारत में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख से ज्यादा हो गयी थी. इसके बाद 23 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख हो गयी. देश में 16 सितंबर को संक्रमितों की संख्या 50 लाख हो गयी थी, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को संक्रमितों की संख्या 80 लाख से ज्यादा हो गयी थी. इसके बाद 20 नवंबर को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 90 लाख से ज्यादा हो गयी थी.
Also Read: Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार का बड़ा बयान, देश में फिलहाल सभी को नहीं लगेगा कोरोना का टीका
मंत्रालय की ओर से कहा गया कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें से 70 प्रतिशत मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. इसका मतलब यह हुआ कि पूर्व से ही गंभीर बीमारियों से पीड़ितों के लिए कोरोनावायरस काफी खतरनाक साबित हो रहा है. देश में अब तक 1,38,122 मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 47,151, कर्नाटक में 11,778, तमिलनाडु में 11,712, दिल्ली में 9174, पश्चिम बंगाल में 8424, उत्तर प्रदेश में 7761, आंध्रप्रदेश में 6992 , पंजाब में 4807 और गुजरात में 3989 और मध्यप्रदेश में 3260 मरीजों की मौत हुई है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By: Amlesh Nandan.