24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक, इन देशों से आने वालों पर सरकार की पैनी नजर

कोरोना वायरस के नये वैरिएंट के पाये जाने के बाद जिन देशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखने की व्यवस्था की गयी है. उन देशों के नाम हैं- यूरोप के देश, ब्रिटेन सहित, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश.

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट विदेशों में पाये जाने के बाद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ देशों से आने वाले यात्रियों की विशेष स्क्रीनिंग का आदेश दिया है. इन देशों की सूची में अब हांगकांग और इज़राइल को भी जोड़ दिया गया है, जहां से यात्रियों के आगमन के बाद परीक्षण सहित अतिरिक्त उपायों का पालन करना होगा.

कोरोना वायरस के नये वैरिएंट के पाये जाने के बाद जिन देशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखने की व्यवस्था की गयी है. इन देशों के नाम हैं- यूरोप के देश, ब्रिटेन सहित, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना,चीन, मारिशस, न्यूजीलैंड, जिंबाब्बे, सिंगापुर, हाॅगकांग और इजरायल.

कोरोना के नये वैरिएंट के पाये जाने की सूचना के बाद देश में चिंता भी बढ़ गयी है, जिसकी वजह से आज शेयर बाजार 1688 अंक गिर गया. वहीं कोरोना की तीसरी लहर की चिंता भी लोगों को सताने लगी है. कोवैक्सीन के दोनों डोज की प्रभावकारिता 50 प्रतिशत बताये जाने की वजह से बूस्टर डोज को लेकर भी चर्चाएं हो रहीं .

इधर सूचना मिली है कि इजराइल में कोरोना वायरस के नये स्वरूप के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि देश आपात स्थिति की दहलीज पर है. इजराइल ने ज्यादातर अफ्रीकी देशों से आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही दो संदिग्ध संक्रमितों को कोरेंटिन रखा गया है. गौरतलब है कि तीनों का टीकाकरण हुआ है.

  • इजरायल, दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना में पाया गया नया वैरिएंट

  • डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा संक्रामक होने की आशंका

  • भारत ने कई देशों से आने वाले यात्रियों के लिए जारी किये गये दिशानिर्देश

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया स्वरूप सामने आने के बाद वैज्ञानिकों ने बताया है कि यह बहुत ज्यादा संक्रामक है. यह वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि क्या इस वैरिएंट पर टीका निष्प्रभावी है ? और क्या यह वैरिएंट जानलेवा है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें