Corona update: हर 15 सेकेंड में कोरोना ले रहा एक व्यक्ति की जान, दुनिया में मृतकों का आंकड़ा 7 लाख पार
Coronavirus,coronavirus update,covid-19 in world: देश और दुनिया में कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 संक्रमण के चलते दुनिया भर में सात लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस हिसाब से हर 15 सेकेंड में एक मरीज की मौत हो रही है. रॉयटर्स के मुताबिक, पिछले दो हफ्ते से तुलना करें तो हर 24 घंटे में औसतन 5900 व्यक्ति कोरोना के कारण दम तोड़ रहे हैं. यह हर घंटे के हिसाब से 247 मौतें और हर सेकेंड में 15 मौतों की भयावह कहानी बयां करती है.
Coronavirus,coronavirus update,covid-19 in world: देश और दुनिया में कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 संक्रमण के चलते दुनिया भर में सात लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस हिसाब से हर 15 सेकेंड में एक मरीज की मौत हो रही है. रॉयटर्स के मुताबिक, पिछले दो हफ्ते से तुलना करें तो हर 24 घंटे में औसतन 5900 व्यक्ति कोरोना के कारण दम तोड़ रहे हैं. यह हर घंटे के हिसाब से 247 मौतें और हर सेकेंड में 15 मौतों की भयावह कहानी बयां करती है.
रॉयटर्स के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.87 करोड़ को पार कर गया है. लैटिन अमेरिका के देशों में महामारी तेज गति से पांव पसार रही है. अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. मरने वालों की संख्या भी दो लाख पार पहुंच गई है. लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है.
करीब 64 करोड़ की आबादी वाले लैटिन अमेरिका में ब्राजील, वेनेजुएला, चिली और अर्जेटीना समेत 33 देश हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते मरने वालों की दर लगातार चौथे सप्ताह बढ़ी है. हालांकि नए मामलों में लगातार दूसरे सप्ताह में पांच फीसदी गिरावट आई है.
मौत के मामले में पांचवें पायदान पर भारत
जॉनहॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक , सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं, अमेरिका में बुधवार तक 1,56,830 लोगों की मौत हो गई. ब्राजील में मरने वालों की संख्या 95,819 तक पहुंच गई है. मैक्सिको तीसरे पायदान पर है, वहां 48,869 लोगों की मौत हो गई है. ब्रिटेन 46,295 मौतों के साथ चौथे पायदान पर है. वहीं भारत 40,699 लोगों की मौत के साथ पांचवें पायदान पर है.
India reports single-day spike of 56,282 new #COVID19 cases and 904 deaths in the last 24 hours.
The COVID tally of the country rises to 19,64,537 including 5,95,501 active cases, 13,28,337 cured/discharged/migrated & 40,699 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/dzBQVyDEHi
— ANI (@ANI) August 6, 2020
भारत में 24 घंटे में 56,282 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आए हैं और 904 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब बढ़कर 19,64,537 हो गई है. इनमें 5,95,501 लोगों का अभी भी इलाज हो रहा है. 13,28,337 लोग ठीक हो चुके हैं. 40,699 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Posted By: Utpal kant