भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,213 नये मामले दर्ज किये गये जबकि इस दौरान 7,624 लोगों ने कोरोना को मात दी. देश में अब कोरोना के एक्टिव केस 58,215 हो चुके हैं जबकि दैनिक वृद्धि दर 2.35% पर पहुंच चुकी है.
#COVID19 | India reports 12,213 new cases & 7,624 recoveries, in the last 24 hours.
Active cases 58,215
Daily positivity rate 2.35% pic.twitter.com/yL8XVI0RHf— ANI (@ANI) June 16, 2022
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,024 नये मामले दर्ज किए जो पिछले दिन की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक है जबकि दो संक्रमितों की इस अवधि में मौत हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा, राज्य में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के बी.ए.5 स्वरूप से संक्रमण के चार नए मामले भी सामने आए हैं. राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 2,956 मामले मिले थे और चार मरीज़ों की मौत दर्ज की गयी थी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पुणे से बी.ए.5 स्वरूप से संक्रमण के चार नये मामले आए हैं और संक्रमितों की उम्र 19 से 36 साल के बीच है.
Also Read: Booster Dose Gap: कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच अंतर 6 माह करने पर फैसला करेगा NTAGI
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,375 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 7.01 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. हालांकि संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. विभाग ने अपने नए बुलेटिन में कहा है कि बुधवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,15,905 हो गई. मृतकों की कुल तादाद 26,223 है. मंगलवार को दिल्ली में संक्रमण के 1,118 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 6.50 प्रतिशत रही थी.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 12,213 नए मामले सामने आए हैं, 7624 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई है.
कुल मामले: 4,32,57,730
सक्रिय मामले: 58,215
कुल रिकवरी: 4,26,74,712
कुल मौतें: 5,24,803
कुल वैक्सीनेशन: 1,95,67,37,014