Coronavirus Update : पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4,270 नये मामले, महाराष्ट्र ने बढ़ा दी टेंशन
Coronavirus Update : महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,357 नए मामले सामने आये और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 1,134 मामले सामने आये थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी.
देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान भारत में कोविड के 4,270 नये मामले सामने आए हैं. इसी दौरान 2,619 संक्रमित डिस्चार्ज भी हुए हैं जबकि कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि महाराष्ट्र में मास्क पहनना अनिवार्य नहीं किया गया हैं केवल लोगों से अपील की गयी है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1357 नये मामले
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,357 नए मामले सामने आये और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 1,134 मामले सामने आये थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी. महाराष्ट्र में शनिवार को लगातार तीसरे दिन संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.
पश्चिम बंगाल में एक सप्ताह बाद कोविड-19 से मौत का पहला मामला
बंगाल में एक सप्ताह बाद शनिवार को कोविड-19 से मौत का पहला मामला सामने आया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के कारण उत्तर 24 परगना जिले की 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी, वह कुछ समय से बीमार थी. अधिकारी ने कहा कि महिला का तेघोरिया के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और दो जून को उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 31 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,19,574 हो गयी है.
Also Read: COVID-19: कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 5 राज्यों को लिखा पत्र
कोविड-19 : तमिलनाडु में 105 नये मामले, गुजरात में 56 नये मरीज
तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 105 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,55,976 हो गई जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 38,025 पर ही स्थिर रही. इस बीच, गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 56 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,25,394 हो गई जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 10,944 पर ही स्थिर रही.
दिल्ली में कोविड-19 के 405 नये मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 405 नये मामले सामने आये एवं संक्रमण दर 2.07 फीसद रही. संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नये मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 19,08,387 हो गये. जबकि कुल मृतक संख्या 26,212 है.
महाराष्ट्र में मास्क पहनना नहीं किया गया है अनिवार्य
मास्क के उपयोग को लेकर महाराष्ट्र सरकार के ताजा दिशानिर्देश पर भ्रम की स्थिति के बीच स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि यह सिर्फ एक अपील है और राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य नहीं किया गया है. महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.