Coronavirus Updates: कोरोना केस में थोड़ी गिरावट, 24 घंटे में COVID-19 के 3,714 नये मामले, 7 की मौत
Coronavirus Case Today : देश में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले 4,31,85,049 हो गये हैं जबकि सक्रिय मामले 26,976 हैं. वहीं कोरोना संक्रमण को अबतक 4,26,33,365 लोगों ने मात दी है.
पिछले दो दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के मामले चार हजार से ज्यादा आ रहे थे. लेकिन मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो डाटा जारी किया उससे थोड़ी राहत मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 3,714 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी दौरान 2,513 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है.
#COVID19 | India reports 3,714 fresh cases, 2,513 recoveries, and 7 deaths in the last 24 hours.
Total active cases are 26,976 pic.twitter.com/mZIs8dP73f
— ANI (@ANI) June 7, 2022
देश में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले 4,31,85,049 हो गये हैं जबकि सक्रिय मामले 26,976 हैं. वहीं कोरोना संक्रमण को अबतक 4,26,33,365 लोगों ने मात दी है. कोरोना के कारण देश में अबतक 5,24,708 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,94,27,16,543 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
दिल्ली में कोविड-19 के 247 नये मामले सामने आये
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नये मामले सामने आए तथा दैनिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत दर्ज की गई. हालांकि, पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले दिन दिल्ली में कोविड-19 के लिये केवल 7128 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 3.47 फीसदी में संक्रमण पाया गया. आंकड़ों के अनुसार, 12 मई के बाद से यह उच्चतम संक्रमण दर है. इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,08,977 हो गई, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 26,212 पर ही स्थिर रही.
ठाणे में कोविड-19 के 198 नये मामले आए
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 198 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,11,313 हो गयी. एक अधिकारी ने बताया कि ये नये मामले सोमवार को सामने आये. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई और मृतक संख्या 11,895 बनी हुई है. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है.
Also Read: Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4,518 नये मामले, 9 लोगों की और मौत
बेंगलुरु नागरिक निकायों ने मास्क पहनना अनिवार्य किया
बेंगलुरु में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागरिक निकाय ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है. साथ ही नगर निकाय ने कोरोना वायरस की जांच को प्रतिदिन मौजूदा 16,000 से बढ़ाकर 20,000 करने का फैसला किया है. ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका के विशेष आयुक्त डॉ हरीश कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से कहा “हर दिन, 200 से अधिक नये कोविड के मामले सामने आ रहे हैं. हम प्रतिदिन 16,000 लोगों का परीक्षण कर रहे हैं.