Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 7,240 नये मामले, 8 और लोगों की मौत
Coronavirus Updates: भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. कोरोना से अबतक देश में 5,24,723 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले देखने को मिल रहे हैं.
भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में COVID 19 के 7,240 नये मामले सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान 3,591 कोरोना संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये हैं और कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई है.
India records 7,240 new COVID19 cases in the last 24 hours; Active cases rise to 32,498 pic.twitter.com/mnXkuoRsCY
— ANI (@ANI) June 9, 2022
देश में अब तक कुल मामले
कुल मामले: 4,31,97,522
सक्रिय मामले: 32,498
कुल रिकवरी: 4,26,40,301
कुल मौतें: 5,24,723
कुल वैक्सीनेशन: 1,94,59,81,691
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,700 से ज्यादा नये मामले
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,710 नए मामले सामने आये जो करीब चार महीने में सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब दस हजार के करीब पहुंच गई है, हालांकि महामारी से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामलों के बाद महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 78,98,815 हो गई है. विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9,806 है. राज्य में इस साल 17 फरवरी को 2,797 मामले मिले थे. मंगलवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,881 नये मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को 1,036 मामले मिले थे. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई शहर में बुधवार को संक्रमण के 1,765 नए मामले सामने आये जबकि एक दिन पहले 1,242 नए मामले सामने आये थे.
दिल्ली में कोविड के 564 नये मरीज
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 564 नये मरीज़ मिले जो 15 मई के बाद सबसे ज्यादा हैं जबकि एक संक्रमित की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं संक्रमण दर बढ़कर 2.84 फीसदी पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के कुल मामले 19,09,991 पहुंच गए हैं और अबतक 26,214 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में कहा कि एक दिन पहले 19,876 नमूनों की जांच की गयी है. दिल्ली में 15 मई के बाद बुधवार को सबसे ज्यादा मामले आये हैं. 15 मई को 613 संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत थी. दिल्ली में मंगलवार को 450 मरीज मिले थे और एक की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 1.92 फीसदी थी.
भाषा इनपुट के साथ