Coronavirus Updates news : देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,11,39,516 हो गई है. अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 1,57,435 लोगों की मौत हो गई है.
इसके साथ ही, एक्टिव मामलों की कुल संख्या 1,73,413 है. अब तक कुल 1,08,26,075 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 17,407 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और 89 लोगों की मौत हो गई है. दैनिक आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है. अब तक देश में कुल 1,66,16,048 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
दिल्ली में 240 नए केस
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 240 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 3 लोगों की मौत हो गई है और 196 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6,39,921 हो गई है. अब तक कुल 6,27,423 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. दिल्ली में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,584 है और कुल 10,914 लोगों की मौत हो चुकी है.
ठाणे में कोरोना के 818 नए मामले
उधर, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना के 818 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,66,910 हो गई. एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि ये सभी नए मामले बुधवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि संक्रमण से छह और मरीजों की मौत के बाद जिले में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,286 हो गई. यहां कोविड-19 से मृत्यु दर 2.36 फीसदी है.
अधिकारी ने बताया कि ठाणे जिले में अभी तक 2,54,092 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. यहां मरीजों के ठीक होने की दर 95.20 फीसदी है. उन्होंने बताया कि जिले में अभी 6,532 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. इस बीच, निकटवर्ती पालघर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के अभी तक कुल 46,110 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 1,205 लोगों की मौत हुई है.
Posted by : Vishwat Sen